Hindi Newsportal

चुनाव आयोग आज कर सकता है गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान

File Image
0 288

नई दिल्ली: चुनाव आयोग द्वारा आज गुजरात और हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो सकती है. भारत चुनाव आयोग आज दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा जिसमें गुजरात और हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के तारीख घोषित किए जाऐंगे.

गुजरात विधानसभा का कार्यकाल दिसंबर में जबकि हिमाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल इस साल नवंबर में खत्म हो रहा है. गुजरात विधानसभा में कुल 182 सीटें हैं जबकि हिमाचल प्रदेश असेंबली में 68 सीटें हैं.

 

बताते चलें कि साल 2017 में यहां हुए विधान सभा चुनावों में भाजपा ने दोनों ही राज्यों में अपना पर्चम लहराया था और अपनी सरकार बनाई थी.

 

दरअसल, हाल ही में सितंबर के आखिर में चुनाव आयोग का दल हिमाचल प्रदेश और गुजरात के दौरे पर गया था, जहां दोनों राज्यों में चुनाव व्यवस्था की तैयारियों का आकलन किया. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे हिमाचल प्रदेश और गुजरात के दौरे पर गए थे.