Hindi Newsportal

खराब श्रेणी में पहुंचा दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर, कोहरे से दृश्यता भी हुई कम 

File Image
0 434

पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने की घटनाओं में कमी आने के बावजूद दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण खराब श्रेणी में पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि स्थानीय कारण के चलते दिल्ली में वायु प्रूदषण शनिवार सुबह से ही गंभीर श्रेणी है। मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह से ही लोगों ने सांस लेने में तकलीफ के साथ आंखों में जल की शिकायत हो रही है।

क्या कहना है केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central pollution control board) के मुताबिक हवा की गति पिछले दिन के मुकाबले थोड़ी तेज आठ से 12 किलोमीटर प्रति घंटे रही। लगातार 3 दिन तक गंभीर श्रेणी का दामन थामे रहने के बाद शुक्रवार को दिल्ली- एनसीआर की हवा में हल्का सुधार हुआ था और प्रदूषण की स्थिति बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई थी। मौसम विभाग का पूर्वानूमान तो ये था कि आगामी 2 दिनों यानी शनिवार और रविवार को दिल्ली एनसीआर की हवा में बेहतर सुधार हो सकता है लेकिन फिर भी गुणवत्ता ख़राब ही दर्ज की गई।

ये भी पढ़े : अवैध ऐप के जरिए बांटते थे लोन, री-पेमेंट के नाम पर वसूलते थे दोगुने तक पैसे, अब आरोप में चीनी नागरिक समेत 4 गिरफ्तार

बता दे शुक्रवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 357 दर्ज किया गया। जबकि एक दिन पहले एयर इंडेक्स 423 था। इस लिहाज से एयर इंडेक्स में 66 अंकों की कमी आई। दिल्ली के वातावरण में शाम करीब साढ़े छह पीएम-10 का स्तर 338 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर व पीएम-2.5 का स्तर 198 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर रहा। जबकि एक दिन पहले पीएम 10 का स्तर 450 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर व पीएम-2.5 का स्तर 270 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर था।

दिल्ली एनसीआर का एयर इंडेक्स

गाजियाबाद- 391
नोएडा- 386
ग्रेटर नोएडा- 376
दिल्ली- 357
फरीदाबाद- 328
गुरुग्राम- 302

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram