Hindi Newsportal

कांग्रेस को बड़ा झटका, मनप्रीत सिंह बादल हुए BJP में शामिल

Photo: @ANI

0 277

दिल्ली: मनप्रीत सिंह बादल कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए. यह कदम उन्होंने ऐसे समय में उठाया है, जब राहुल गांधी की यात्रा पंजाब से होकर गुजर रही है और पठानकोट में कांग्रेस की एक बड़ी रैली होने वाली है.

मनप्रीत सिंह बादल द्वारा भाजपा में सदस्यता लेने के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रैंस में कहा मनप्रीत सिंह बादल देशहित को सर्वोपरि रखते हैं. ये पूरे समय देश और विशेष कर पंजाब के बारे में सोचते हैं. मनप्रीत सिंह बादल के पार्टी में आने से पंजाब की सेवा में भाजपा अहम भूमिका निभाएगी.

 

वहीं भाजपा में शामिल होने के दौरान मनप्रीत सिंह ने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा, एक समय था पंजाब हिंदुस्तान का चांद हुआ करता था लेकिन आज पंजाब पिछड़ रहा है. इसलिए अगर कोई पंजाब को पटरी पर चढ़ा सकता है तो वो PM मोदी और उनकी टीम है.

 

आपको बता दें मनप्रीत बादल ने राहुल गांधी को भेजे अपने इस्तीफे में लिखा है कि ‘मैं बहुत दुख के साथ आधिकारिक तौर पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के लिए लिख रहा हूं. सात साल पहले मैंने पीपुल्स पार्टी ऑफ पंजाब का आपकी पार्टी में विलय किया था. मैंने ऐसा बड़ी आशा के साथ एक समृद्ध इतिहास वाले संगठन में एकीकृत होने के लिए किया था. उम्मीद थी कि ऐसा करना मुझे पंजाब के लोगों के हितों की रक्षा करना और सेवा करने की अनुमति देगा. इस्तीफे में मनप्रीत बादल ने कहा है कि कांग्रेस उनकी अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतरी है. इसलिए वह दुखी होकर इसे छोड़ रहे हैं.’