Hindi Newsportal

एल्विश यादव और यूट्यूबर मैक्सटर्न के बीच मारपीट का वीडियो वायरल, पीड़ित यूट्यूबर मैक्सटर्न ने जारी किया वीडियो, जानें क्या है पूरा मामला

0 602

नई दिल्ली: भारत के फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस OTT 2 के विनर एल्विश यादव का सुर्खियों में बने रहना आम बात हो हई है. पहले रेव पार्टी, फिर एयरपोर्ट पर थप्पड़ और अब एक दूसरे यूट्यूबर को मारने का एल्विश का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो पीड़ित यूट्यूबर मैक्सटर्न द्वारा जारी किया गया है जिसें बीते दिन एल्विश द्वारा पीटा गया है. बता दें कि कि पीड़ित पीड़ित यूट्यूबर मैक्सटर्न ने भी एल्विश की वो तस्वीर शेयर की जिसमें एल्विश गाली-गलौज करते नजर आ रहे है. पीड़ित ने साथ ही कैप्शन लिखा है, “एल्विश भाई की दिल को छू लेने वाली बात.”

 

वहीं पीड़ित ने इस घटना के बाद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक और वीड़ियो जारी कर घटना की पूरी जानकारी दी और साथ ही एल्विश और पुलिस पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Maxtern (@maxtern)

वीडियो में पीड़ित यूट्यूबर ने कहा, मुझ पर @ElvishYadav द्वारा बेरहमी से हमला किया गया, जिन्होंने खुलेआम मुझे जान से मारने की धमकी दी. सारे सबूत इंटरनेट पर उपलब्ध हैं. लेकिन, जब मैं एफआईआर दर्ज करने के लिए पुलिस स्टेशन गया, तो SHO ने इसे आईपीसी 147, 149, 323 और 506 के तहत मामला दर्ज किया. दुर्भाग्य से, यह सभी जमानती धाराएं हैं, जबकि वीडियो में हत्या के प्रयास के स्पष्ट सबूत के बावजूद, एल्विश पर कोई गैर-जमानती नहीं है.

 

पीड़ित यूट्यूबर ने सवाल उठाते हुए कहा, एफआईआर में हत्या का आरोप क्यों शामिल नहीं किया गया? क्या यह राज्य सरकार के धन और समर्थन के प्रभाव के कारण है? क्या हरियाणा सरकार संभावित रूप से एक अपराधी को बचा रही है? मैं @DC_Gurugram @gurgaonpolice @anilvijminister @mlkhattar से अनुरोध करता हूं कि एल्विश के खिलाफ हत्या के प्रयास और #ArrestElvishYadav के लिए गैर-जमानती धारा के साथ एफआईआर दर्ज की जाए. अगर भविष्य में मेरे साथ कुछ भी दुर्भाग्यपूर्ण होता है, तो एल्विश यादव को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए.

 

बता दें कि, बीते लगभग 48 घंटे से सोशल मीडिया पर एल्विश यादव ट्रेंडिंग में है और लगातार उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि उन्होंने मुनव्वर फारूकी को एक क्रिकेट मैच के दौरान गले लगाया था जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायर हो गई. हालांकि, एल्विश के चाहने वालों को वो तस्वीर पसंद नहीं आई और वे एल्विश को ट्रोल करने लगे. पीड़ित यूट्यूबर मैक्सटर्न ने भी एल्विश की वो तस्वीर शेयर की जिसमें एल्विश गाली-गलौज करते नजर आ रहे है. पीड़ित ने साथ ही कैप्शन लिखा है, “एल्विश भाई की दिल को छू लेने वाली बात.”

एल्विश यादव ने पीड़ित के इसी एक्स पोस्ट को शेयर किया और कथित रूप से धमकी देते हुए लिखा, “भाई तू दिल्ली में ही रहता है सोचा याद दिला दूं.” इसके बाद पीड़ित ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमें वह 10 बजे रात को गुरुग्राम के लिए निकला था, जहां उसकी एल्विश यादव से मुलाकात होनी थी. पीड़ित और एल्विश के कथित चैट में एल्विश ने उसे 12.30 बजे रात को मिलने को बुलाया था. दोनों की मुलाकात हुई लेकिन यह मुलाकात हाथापाई से शुरु हुई.