Hindi Newsportal

‘आदिपुरुष’ फिल्म पर संकट, वस्त्र को लेकर मप्र में उठे विरोध के सुर

0 418

भोपाल: प्रभाष और कृति सेनन की फिल्म ‘आदिपुरुष’ का टीजर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लंबे वक्त से चर्चा में चल रही इस फिल्म का वायरल होने का कारण है आलोचनाएं.

 

GFX से लेकर कास्ट से ट्रोल होने के बाद अब मध्य प्रदेश से भी इस फिल्म के लिए विरोध की आवाज उठने लग गई है. मप्र में फिल्म पर आपत्ती जताई है खुद एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने. मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म के टीजर में दिखाए गए पात्रों के वस्त्र को लेकर निंदा की है.

 

उन्होंने कहा, मैंने उसका (आदिपुरुष फिल्म का) ट्रैलर देखा है और उसमें आपत्तिजनक दृश्य हैं। हमारी आस्था के केंद्र बिंदुओं का जिस रूप में दिखाया गया है वह अच्छा नहीं है। हनुमान जी के अंगवस्त्र को चमड़े में दिखाए गए हैं जो आस्था पर कुठाराघात है.

“मैं फिल्म निर्माता ओम राउत को आपत्तिजनक दृश्य हटाने के लिए पत्र लिख रहा हूं। अगर वे दृश्य नहीं हटाते हैं हम क़ानूनी कार्रवाई करेंगे.”

 

सियासी दलों और सामाजिक संगठनों ने भी अब विरोध जताना शुरू कर दिया है. मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री के अलावा सामाजिक संगठन हिंदू महासभा ने भी फिल्म के दृश्यों को लेकर आपत्ति दर्ज की है.