Hindi Newsportal

जम्मू में वैष्णव देवी के दर्शन के बाद राजौरी में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय का किया शिलान्यास

0 453

जम्मू में वैष्णव देवी के दर्शन के बाद राजौरी में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय का किया शिलान्यास

 

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बीती सोमवार शाम जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे के लिए जम्मू पहुंचे। दौरे के दूसरे दिन यानी आज मंगलवार को गृह मंत्री शाह ने शारदीय नवरात्र की नवमीं पर माता वैष्णो के दरबार में माथा टेका और उनके दर्शन किए। इसके बाद वह राजौरी में जनसभा को संबोधित करने पहुचें हैं। इस दौरान उनके साथ जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद हैं। जनसभा को संबोधित करने से पहले उन्होंने राजौरी में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय का शिलान्यास किया

 

शिलान्यास के बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आज की ये रैली में, मोदी..मोदी के नारे उन लोगों के लिए जवाब है, जो कहते थे कि अनुच्छेद 370 हटेगा तो आग लग जाएगी और खून की नदियां बह जाएंगी। उन्होंने कहा कि 70 साल जम्मू-कश्मीर पर 3 परिवारों ने राज किया और लोकतंत्र का मतलब इन्होंने सिर्फ अपना परिवार बना दिया था। आप सभी को क्या कभी भी ग्राम पंचायत, तहसील पंचायत, जिला पंचायत का अधिकार मिला था? 3 परिवारों ने लोकतंत्र, जम्हूरियत का मतलब सिर्फ पीढ़ियों तक शासन करना निकाल दिया था।