Hindi Newsportal

आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता है भारत- अरिंदम बागची

0 267

नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने मंगलवार को पाकिस्तान के पेशावर में एक भीड़ भरी मस्जिद के अंदर आत्मघाती बम विस्फोट की निंदा की, जिसमें 90 से अधिक लोगों की मौत हो गई.

 

बागची ने कहा, “भारत कल पेशावर में हुए आतंकी हमले के पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है. हम इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं, जिसने इतने लोगों की जान ले ली है.“

 

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, धमाका तब हुआ जब एक “आत्मघाती हमलावर” ने पेशावर के पुलिस लाइन इलाके में स्थित एक मस्जिद में नमाज़ के दौरान खुद को उड़ा लिया. बताया जा रहा है कि आत्मघाती हमलावर प्रार्थना के दौरान अग्रिम पंक्ति में मौजूद था जब उसने खुद को उड़ा लिया.

 

प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने हमले की जिम्मेदारी ली है.