Hindi Newsportal

आईपीएल 2023 के फाइनल मुक़ाबले में चेन्नई और गुजरात के बीच होगी भिड़ंत, जानें कब और कहा खेला जाएगा मैच

सोर्स: सोशल मीडिया
0 1,737

आईपीएल 2023 के फाइनल मुक़ाबले में चेन्नई और गुजरात के बीच होगी भिड़ंत, जानें कब और कहा खेला जाएगा मैच

आईपीएल सत्र 2023 का फाइनल मुक़ाबला आज यानी रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुक़ाबला चेन्नई और गुजरात टाइटंस के बीच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे होगा।

बता दें कि धोनी की अगुवाई में चेन्नई ने क्वालीफायर 1 में गुजरात को शिकस्त देकर फाइनल में जगह बना ली थी। वहीं, गुजरात ने दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में मुंबई इंडियंस को मात देकर फाइनल में इंट्री कर ली।

इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी। इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं। यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

चेन्नई सुपर किंग्स 

रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर और कप्तान), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा।

गुजरात टाइटन्स 

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी

जानिए इस फाइनल मुक़ाबले में प्राइज़ मानी के तौर पर किसे क्या मिलेगा 

आईपीएल के इस सीजन जीतने वाली टीम को प्राइज मनी के तौर पर 20 करोड़ रुपए दिए जायेंगे। वहीं इस सीजन फाइनल मुकाबले में हार का सामना करने वाली टीम को प्राइज मनी के तौर 13 करोड़ रुपए दिए जायेंगे।

मैच में सर्वाधिक रन बनाकर इस सीजन ऑरेंज कैप को अपने नाम करने वाले खिलाड़ी को प्राइज मनी के तौर पर 15 लाख रुपए दिए जायेंगे। वहीं सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर रहते हुए इस सीजन पर्पल कैप जीतने के वाले खिलाड़ी को प्राइज मनी के तौर पर 15 लाख रुपए दिए जायेंगे। इसके साथ ही साथ इस सीजन सुपर स्ट्राइक का अवार्ड जीतने वाले बल्लेबाज को प्राइज मनी के तौर पर 15 लाख रुपए दिए जायेंगे।