Hindi Newsportal

हिंदी पत्रकारिता दिवस आज, जानिए इसका इतिहास और क्या है इसे मानने की वजह

0 809

हिंदी पत्रकारिता दिवस आज, जानिए इसका इतिहास और क्या है इसे मानने की वजह

देश में हार साल आज यानी 30 मई को हिंदी पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाया जाता है। दरअसल, साल 1826 में आज ही के दिन हिंदी भाषा का पहला अखबार ‘उदन्त मार्तण्ड’ प्रकाशित होना शुरू हुआ था। इस अख़बार के संपादक कानपुर में जन्मे पंडित जुगल किशोर शुक्ल थे जो पेशे से वकील भी थे। कोलकाता से सप्ताहिक पत्रिका के रूप में इसकी शुरुआत हुई थी।

‘उदन्त मार्तण्ड’ अखबार के प्रकाशन की शुरुआत कलकत्ता के बड़ा बाजार इलाके में अमर तल्ला लेन, कोलूटोला से ‘ हुई थी। यह साप्ताहिक अखबार हर हफ्ते मंगलवार को पाठकों तक पहुंचता था। बता दें कि अंग्रजी काल में हिंदी अख़बार की शुरुआत एक क्रांति थी जो ईस्ट इंडिया कंपनी की दमनकारी नीतियों के खिलाफ खुलकर लिखता था।

‘उदन्त मार्तण्ड’ के पहले अंक की 500 प्रतियां छापी गई थीं। हालांकि, उस समय इस अखबार को ज्यादा पाठक नहीं मिले थे। हिंदी अखबार होने की वजह से कोलकाता में इसके पाठक न के बराबर थे, इसलिए इसे डाक से अन्य राज्यों में भेजना पड़ता था।

गौरतलब है कि हिंदी अखबार उदन्त मार्तण्ड के प्रकाशित होने से 46 साल पहले सन 1780 में एक अंग्रेजी अखबार छपना शुरू हुआ था। 29 जनवरी 1780 में एक आयरिश नागरिक जेम्स आगस्टस हिकी कलकत्ता शहर से ही ‘कलकत्ता जनरल एडवर्टाइजर’ नाम से एक अंग्रेजी अखबार का प्रकाशन शुरू किया था।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.