Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मालिक की नहीं है यह तस्वीर, फर्जी दावा हुआ वायरल

0 944

फैक्ट चेक: ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मालिक की नहीं है यह तस्वीर, फर्जी दावा हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर पुलिस की क्रूरता का दृश्य दिखाती हुई एक तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर में गौर किया जा सकता है कि एक लंबे बालों वाले व्यक्ति का पूरा चेहरा जमीन पर रखकर किसी ने अपने जूते से दबा रखा है। इसी तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि जमीन पर जूते के नीचे दबा पड़ा कोई और नहीं बल्कि ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक हैं। जिसे पुलिस ने अपने जूते के नीचे दबा रखा है।

दरअसल, बीते रविवार को दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर पर भारतीय कुश्ती संघ के प्रमुख ब्रिज भूषण शरण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठे पहलवानों के खिलाफ कार्रवाई की थी। इस दौरान पुलिस और पहलवानों के बीच तीख़ी नोक-झोक हुई, जिसके बाद पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद पहलवानों को हिरासत में ले लिया। इसी के बाद से सोशल मीडिया पर कई वीडियो और तस्वीरें वायरल होने लगी।

इसी वाकया से जोड़कर वायरल तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। वायरल तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि ‘देश के लिए महिला रेसलिंग में पहला ओलंपिक मेडल दिलाने वाली दुनियां की 700 करोड़ आबादी में से एक हैं 700 करोड़ को हरा के पदक जीतने वाली हैं Sakshi Malik  ऐसी तस्वीर तो तालीबान में भी देखने को नहीं मिली। देश का जमींर जिंदा है या मर गया या फिर बिक गया ‘ 

फैक्ट चेक का लिंक यहाँ देखें।

फैक्ट चेक:

 

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमें पता चला कि वायरल तस्वीर हालिया दिनों की नहीं है और न ही यह तस्वीर साक्षी मलिक की है, यह तस्वीर पुरानी है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर को देखने पर हमें इसके पुराने होने की आशंका हुई। जिसके बाद हमने पड़ताल की। सबसे पहले हमने वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल तस्वीर Ravi Chaudhary नामक युवक की ट्विटर प्रोफाइल पर मिला। जिसे जनवरी 30, 2021 को अपलोड किया गया था।

इसके बाद हमें NewsLaundery नामक वेबसाइट पर फरवरी 25, 2021 को प्रकाशित एक लेख में वायरल तस्वीर मिली। लेख के मुताबिक यह तस्वीर में दिख रहा युवक पंजाब के नवांशहर जिले के काजमपुर गांव का 22 वर्षीय रंजीत सिंह था। उसे दिल्ली बॉर्डर से 29 जनवरी की घटनाओं के बाद गिरफ्तार किया गया था, जहां किसान तीन कृषि कानूनों के खिलाफ नवंबर से डेरा डाले हुए हैं। उस पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया गया है और वह तिहाड़ जेल में है।

 

पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल तस्वीर हालिया दिनों की नहीं बल्कि रंजीत सिंह नामक युवक की है। जिसे किसान आंदोलन के दौरान जनवरी 21, 2021 को हत्या के आरोप में दिल्ली बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया था।

पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से पता चला कि वायरल तस्वीर हालिया दिनों की नहीं बल्कि साल 2021 की है जब देश में किसान आंदोलन चल रहा था। साथ ही तस्वीर में साक्षी मलिक नहीं बल्कि 22 वर्षीय रंजीत सिंह है जिसे दिल्ली बॉर्डर से गिरफ्तार किया था।