Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: कर्नाटक सीएम डीके शिवकुमार की पुरानी तस्वीर भ्रामक दावे के साथ हुई वायरल

0 675
फैक्ट चेक: कर्नाटक सीएम डीके शिवकुमार की पुरानी तस्वीर भ्रामक दावे के साथ हुई वायरल

 

कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को लेकर एक दावा वायरल फेसबुक पर वायरल हो रहा है। एक मजार के सामने हाथ जोड़कर खड़े डीके शिवकुमार की इमेज के साथ दावा किया जा रहा है कि शपथ लेने से पहले वह टीपू सुल्तान की समाधि पर आशीर्वाद लेने पहुंचे और फिर उपमुख्यमंत्री बन गए।

 

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें

फैक्ट चेक: 

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमें पता चला कि कर्नाटक के डिप्टी उपमुख्यमंत्री डीके शिव कुमार की वायरल तस्वीर पुरानी है।

डीके शिवकुमार की इस वायरल तस्वीर का सच पता करने के लिए इसे गूगल रिवर्स सर्च की सहायता से खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें Ar Zakir 4 Mla नामक फेसबुक पेज पर यह वायरल तस्वीर प्राप्त हुई। इस पेज से इस तस्वीर को साल 2019 में शेयर किया गया है। हैसटैग से यह पता चलता है कि यह तस्वीर टीपू सुल्तान की समाधि की है। लेकिन करीब 4 साल पुरानी है।

पड़ताल के दौरान कुछ कीवर्ड की सहायता से गूगल सर्च करने पर हमें TV9 कन्नड़ा के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो मिला। इस वीडियो को 8 नवम्बर 2019 को अपलोड किया गया है। वीडियो में वायरल हो रही तस्वीर मौजूद है। इस रिपोर्ट को कन्नड़ा भाषा में कैप्शन दिया गया है। जिसका अनुवाद करने पर पता चलता है कि एक कार्यक्रम के दौरान टीपू सुल्तान की समाधि स्थल पर गए थे। इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि अपनी इस विजिट के दौरान वे कई मंदिरों में भी गए और पूजा अर्चना की।

 

इस तरह से यह बात साफ़ हो गई कि वायरल हो रही डीके शिवकुमार की यह तस्वीर करीब 4 साल पुरानी है। उस समय राज्य में भाजपा की सरकार थी। अब इस तस्वीर को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।