बॉलीवुड के चुनिंदा एक्टर्स में से एक सुनील शेट्टी ने हाल ही में एक प्रोडक्शन कंपनी के खिलाफ शिकायत की है । दरअसल अभिनेता सुनील शेट्टी ने फर्जी फिल्म पोस्टर साझा करने के लिये यहां बालाजी प्रोडक्शन कंपनी के खिलाफ FIR की है। दरअसल इस पोस्टर में दिखाया गया है कि सुनील शेट्टी इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं वही सुनील शेट्टी ने आरोप लगाया है कि बालाजी प्रोडक्शन ने उनकी इजाजत के बिना उनकी तस्वीर का इस्तेमाल किया है।
सुनील शेट्टी के नाम पर कमा रहे है पैसे।
इतना ही नहीं इस FIR में सुनील ने इस प्रोडक्शन हाउस पर झूठ बोलने का भी आरोप लगाया है। इस कंप्लेंट में सुनील शेट्टी ने कथितदावा किया कि फिल्म निर्माण कंपनी के निर्माता एक पोस्टर बनाकर वायरल कर रहे है और उनके नाम पर पैसे की उगाही कर रहे है। बता दे उन्होंने ये शिकायत वर्सोवा थाने में बुधवार को दर्ज कराई है।
Thank you for putting it out there Sami 🙏… more than using my picture and financial exploitation it is about exploiting young vulnerable talent!! https://t.co/kc168FDjKE
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) March 4, 2021
ये भी पढ़े : देश के इन रेलवे स्टेशनों पर तीन गुना महंगे हुए रेल टिकट, जाने रेट
क्या है मामला
बालाजी मीडिया फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी ने अपनी आने वाली फिल्म ‘विनीता’ (Vineeta) का पोस्टर बुधवार को जारी किया था।इस फिल्म के पोस्टर में सुनील शेट्टी भी नजर आ रहे हैं। जबकि एक्टर का दावा है कि इस फिल्म में उनकी तस्वीर बिना उनकी जानकारी के और बिना उनसे इजाजत लिए पेश की है ।
मेरी प्रतिष्ठा को पंहुचा रहा है ठेस – सुनील।
वर्सोवा पुलिस स्टेशन में इस दर्ज शिकायत में सुनील शेट्टी ने इस पोस्टर को पूरी तरह से फ्रॉड बताया है। उन्होंने कहा कि मुझे कोई जानकारी नहीं है कि यह फिल्म किसकी है और वे लोग कौन है। ना तो मैंने कोई फिल्म साइन की है। वह पूरी तरह से कलाकारों को प्रताड़ित कर रहे हैं। वह मेरे नाम का दुरुपयोग करके फिल्म फाइनेंस कराना चाहते हैं। यह मेरी प्रतिष्ठा को भी ठेस पहुंचा रहा है।
प्रोडक्शन कंपनी ने मानी गलती, हटाए पोस्टर।
सुनील द्वारा शिकायत दर्ज करवाने के बाद ‘बालाजी मीडिया फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड’ के मैनेजर रणवीर सिंह ने कहा है कि हमसे गलती हुई है। हम अपनी आगामी दो फिल्मों की कास्टिंग पर काम कर रहे थे और हमने सुनील और बॉबी देओल को लेकर उनका लुक चेक करने के लिए पोस्टर बनाए थे। इसके बाद किसी ने इन पोस्टर को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। अब इन पोस्टर को सोशल मीडिया से हटा लिया गया है।