Hindi Newsportal

साजिद खान को BB शो से निकालने की अपील के बाद स्वाति मालीवाल को मिली रेप की धमकी

0 368

नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को उनके इंस्टाग्राम पर रेप की घमकियां मिलने लगी है. इस बात कि पुष्टि खुद स्वाति मालीवाल ने की है. स्वाति मालीवाल ने ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी साथ ही दिल्ली पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई है.

 

स्वाति मालीवाल ने ट्वीट करके जानकारी देते हुए दोनों धमकी भरे मैसेज का स्क्रीन शॉट ट्वीट कर लिखा, “जब से #SajidKhan को Big Boss से बाहर करने के लिए I&B मंत्री को चिट्ठी लिखी है, तबसे मुझे इंस्टाग्राम पर रेप की धमकी दी जा रही है. ज़ाहिर है ये हमारा काम रोकना चाहते हैं. दिल्ली पुलिस को शिकायत दे रही हूं. FIR दर्ज करें और जाँच करें. जो लोग भी इनके पीछे हैं उनको अरेस्ट करें!

बीते दिनों बिग बॉस के कंटेस्टेंट साजिद खान को शो से बाहर करने के लिए I&B मंत्री को लिखी चिठ्ठी के बाद से दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को दो अलग-अलग इंस्टाग्राम अकाउंट्स से रेप की धमकियां मिल रही हैं. स्वाति मालीवाल ने मामले की शिकायत दिल्ली पुलिस (Delhi Police) से की है. शिकायत के मुताबिक दोनों यूजर्स ने उनके खिलाफ अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया और रेप की धमकी दी.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.