Hindi Newsportal

विश्व चैंपियन मुक्केबाज एमसी मेरी कॉम ने प्रेसिडेंट कप में जीता गोल्ड

File Image
0 714

छह बार विश्व चैंपियन रह चुकी मेरी कॉम ने फिर एक बार भारत का सर विश्व पटल पर ऊंचा कर दिया है. रविवार को 36 वर्षीय ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मेरी कॉम ने इंडोनेशिया में आयोजित 23वें प्रेसिडेंट कप बॉक्सिंग टूर्नामेंट में महिलाओं के 51 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीत लिया.

उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई प्रतिद्वंदी को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराया.

मेरी कॉम ने प्रसिडेंट कप में गोल्ड मेडल जीत के बाद ट्वीट कर खुशी जाहिर करते हुए अपने कोच और सपोर्ट स्टाफ सहित खेल मंत्री और साई को धन्यवाद दिया.

मेरी कॉम ने लिखा, ‘इंडोनेशिया में आयोजित प्रेसिडेंट कप में मैंने अपने और देश के लिए गोल्ड मेडल जीता. जीत का मतलब यह होता है कि आप और आगे जाना चाहते हैं और अन्य लोगों की तुलना में कड़ी मेहनत करना चाहते हैं. मैं दिल से अपने बॉक्सिंग फेडेरेशन ऑफ इंडिया के कोच, सपोर्ट स्टाफ खेल मंत्री किरन रिजीजू और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया को धन्यवाद देना चाहती हूं.’

ALSO READ: महबूबा मुफ़्ती का बड़ा बयान, कहा 35ए के साथ छेड़छाड़ करना बारूद को हाथ लगाने के…


मेरी कॉम ने पिछले साल दिल्ली में आयोजित विश्व चैंपियनशिप स्पर्धा में छठवीं बार विश्व चैंपियनशिप खिताब अपने नाम किया था. ऐसे में अब उनका लक्ष्य रूस के याकेटेरिंगबर्ग में आयोजित होने वाली विश्व चैंपियनशिप में जीत हासिल कर 2020 टोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल करना है.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.