Hindi Newsportal

आजम खान ने लोकसभा में मांगी माफ़ी, भाजपा सांसद रमा देवी पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

0 474

भारतीय जनता पार्टी की सांसद रमा देवी से अभद्र बात कहने पर सपा सांसद आजम खान ने लोकसभा में माफी मांग ली है.

सोमवार को लोकसभा में माफ़ी मांगते वक्त उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि पूरा सदन उनके आचरण को जानता है. रमा देवी उनकी बहन की तरह हैं और उनका मकसद उनको ठेस पहुंचाने का नहीं था.

आजम खान ने संसद में दो बार माफी मांगी. आजम खान ने बिना शर्त के माफी मांगते हुए कहा, ‘आसन के लिये मेरी कोई गलत भावना हो, ऐसा संभव ही नहीं है, फिर भी आसन को लगता है कि मुझसे कोई गलती हुई है तो मैं क्षमा मांगता हूं.’

रमा देवी ने आजम खान के माफी मांगने पर सदन में कहा कि उनकी आदत बिगड़ी हुई है. उन्होंने कहा,’आजम खान लगातार गलती करने वाले शख्स हैं. वो सदन के बाहर महिलाओं के बारे में क्या कहते हैं पूरा देश जानता है, लिहाजा उन्हें सोच समझकर बोलने की जरूरत है.’

बता दें कि आजम खान के सदन में सफाई देने के दौरान अखिलेश यादव ने कई बार बीच में बोलने की कोशिश की, लेकिन रमा देवी ने उन्हें खबरदार कर दिया. उन्होंने कहा,’अखिलेश यादव बार बार क्यों बोल रहे हैं ये तो निश्चित तौर पर सही नहीं है.’

ALSO READ: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने विश्वास मत जीता

अखिलेश यादव ने इस दौरान उन्नाव कांड का भी ज़िक्र किया. उन्होंने कहा, ‘यूपी में क्या हो रहा है. योगी सरकार बहन बेटियों को सुरक्षित माहौल देने की बात करती है. लेकिन रविवार को रायबरेली में पीड़ित परिवार के साथ क्या हुआ. समाजवादी पार्टी की मांग है कि इस संबंध में सीबीआई जांच कराई जाए.

बता दें, भाजपा सांसद रमा देवी ने कहा था कि उनके खिलाफ की गई टिप्पणियों के लिए समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान को लोकसभा से पांच साल के लिए निलंबित किया जाना चाहिए, सिर्फ माफी से काम नहीं चलेगा. खान ने गुरुवार को जिस समय आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, उस समय रमा देवी पीठासीन सभापति का दायित्व निभा रही थीं.