भारत में कला और आविष्कार आपको हर गली, मोहल्ले, चौराहें पर दिखेगा। भले ही हम कोरोना से लड़ रहे हो मगर इस तनाव के बीच भी भारतीय कुछ न कुछ मज़ेदार सुझाव के साथ आ ही जाते है। इन दिनों देश में जहाँ कोरोना से लड़ने के लिए मास्क बहुत ही ज़रूरी हो गया जिसके बावजूद भी कई लोग मास्क नहीं पहने दिखते। तो ऐसे ही लोगों को समझाने और मास्क का महत्व समझाने के लिए एक रेस्टोरेंट ने लोगों को मास्क खाने में परोसना शुरू कर दिया है।
मज़े की बात ये ही इस रेस्टोरेंट में जो मास्क परोसे जाते है वो पहनने वाले नहीं बल्कि खाने वाले है। यह पराठा मदुरै से 1.2 किमी दूर स्थित टेंपल सिटी होटल ने बनाया है और हर पराठे की कीमत 50 रुपए है। इस रेस्टोरेंट के मैनेजर पूवालिंगम के अनुसार मदुरै के लोग मास्क को लेकर अब भी गंभीर नहीं है, इसलिए हमने यह मास्क पराठा पेश किया है ताकि लोगों में जागरूकता आए।
#WATCH Tamil Nadu: A restaurant in Madurai is serving parottas made in the shape of masks. Manager Poovalingam says, "People of Madurai are not very particular about wearing masks. We introduced mask parottas to spread awareness among people about #COVID19." pic.twitter.com/pmdCRNBtCo
— ANI (@ANI) July 9, 2020
ये भी पढ़े: गैंगस्टर विकास दुबे का कच्चा चिट्ठा- कानपूर एनकाउंटर काण्ड से लेकर महाकाल की नगरी में पकड़ने जाने तक!
दूसरी तरफ सोशल मीडिया में यह तस्वीर और वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस पराठे को देखकर इसे खाने के लिए उत्सुक भी है और इस नए आईडिया का मज़ाकिया अंदाज़ में स्वागत भी कर रहे है .
— प्रोफेसर Raja babu 🥳🌈 (@GaurangBhardwa1) July 9, 2020
Sahi hain. Dimaag tak ka rasta pet se hoke guzarta hai formula. Yeh bhi try kar lo.
— De Bruyne's vision (@mannlafangabada) July 9, 2020
Has the GST rate been fixed? 18% or more?
— angarai sethuraman (@angaraian) July 9, 2020