उत्तर प्रदेश में दोबार सत्ता में अपना परचम लहराने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकीं हैं. शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की सारी तैयारियां भाजपा द्वारा की गई हैं.
कहां होगा समारोह ?
शपथ ग्रहण समारोह 25 मार्च को शाम 4 बजे भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा. बता दें कि इस स्टेडियम में इस साल IPL के मैच भी आयोजित किए जाने हैं. मैदान में अतिथि और समर्थकों के लिए 20 हजार कुर्सियों का इंतजाम किया गया है.
कौन-कौन होगा शपथ ग्रहण समारोह में शामिल ?
राजधानी लखनऊ में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा सहित कई प्रमुख नेता शामिल होंगे, साथ ही कारोबारियों सहित हजारों की संख्या में मेहमान समारोह में शिरकत करेंगे. बीजेपी के वर्तमान और पूर्व मुख्यमंत्री भी समारोह में शामिल होंगे.
बॉलिवुड सितारे भी होंगे शामिल
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार, कंगना रनौत और बोनी कपूर को भी शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने का आमंत्रण भेजा गया है. साथ ही कश्मीरी पंडितों के मुद्दे पर हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की टीम को भी समारोह के लिए बुलाया गया है.
गौरतलब है कि यूपी में हाल में हुए विधानसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में बीजेपी ने फिर सत्ता में वापसी की है. योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में बीजेपी ने चुनाव में 41.29 फीसदी वोट हासिल करते हुए सत्ता में वापसी की है.