योगी कैबिनेट में शामिल होंगे 52 मंत्री, यहाँ देखें पूरी लिस्ट, बृजेश पाठक होंगे डिप्टी सीएम
यूपी में 37 साल के इतिहास में पहली बार किसी पार्टी ने दोबारा पूर्ण बहुतमत से सत्ता हांसिल की है। इस ऐतिहासिक जीत के बाद यूपी में योगी आदित्यनाथ आज यानी 25 मार्च को एक बार फिर सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं। योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरी बार सीएम के तौर पर पदभार संभालने की शपथ लेने जा रहे हैं। लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में योगी आदित्यनाथ पर्यवेक्षक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सह पर्यवेक्षक झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की मौजूदगी में शपथ लेंगे. इस दौरान उनके साथ करीब 52 मंत्री भी शपथ लेंगे।
Graphic के जरिए यहाँ देखें सीएम योगी के साथ शपथ लेने वाले मंत्रियों की सूची:-