Hindi Newsportal

यूपी में कोरोना खतरे को लेकर सीएम योगी ने किया अलर्ट, समीक्षा बैठक के बाद राज्य में इन नियमों के पालन करने का दिया निर्देश

UP CM Yogi Adityanath (file image).
0 379

यूपी में कोरोना खतरे को लेकर सीएम योगी ने किया अलर्ट, समीक्षा बैठक के बाद राज्य में इन नियमों के पालन करने का दिया निर्देश

 

देश में कोरोना का नया वेरिएंट बीएफ 7 का पहला मामला मिलने के बाद केंद्र सहित राज्य सरकारें अलर्ट मोड पर हैं। ऐसे में आज गुरुवार को सीएम योगी ने कोरोना की समीक्षा बैठक बुलाकर राज्य में कोरोना के न‍ियंत्रण और न‍िगरानी बढ़ाए जाने के साथ ही कोव‍िड वैक्‍सीनेशन में तेजी लाने के न‍िर्देश द‍िए हैं। इस बैठक में सीएम योगी और ड‍िप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक समेत कई अन्‍य मंत्री शामिल हुए।

बैठक के बाद सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा कि कर लिखा, “बच्चों, बुजुर्गों व गंभीर रोग से ग्रसित लोगों का विशेष ध्यान रखें. भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों पर मास्क के प्रति लोगों को जागरूक करें. यूपी सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु सभी संभव प्रयास निरंतर जारी हैं. आपकी सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकता है. विभिन्न देशों में कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ने का समाचार प्राप्त हो रहा है”

सीएम योगी ने दिए यह निर्देश 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को निर्देश दिए हैं कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करवाएं और अस्पतालों, बस, रेलवे स्टेशन, बाजारों जैसे भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाए जाने के लिए लोगों को जागरूक करें। कोविड की बदलती परिस्थितियों पर सूक्ष्मता से नजर रखी जाए। चिकित्सा शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग बेहतर समन्वय के साथ तैयारी करें। राज्य स्तरीय स्वास्थ्य सलाहकार समिति के परामर्श के अनुसार आगे की नीति तय की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार से सतत संपर्क-संवाद बनाए रखें।

उत्तर प्रदेश में अभी स्तिथि सामान्य  

इन दिनों कई देशों में कोविड के नए केस में बढ़ोतरी देखी जा रही है। देश में कोरोना के नए वेरिएंट मिलने के बाद केंद्र व राज्य सरकारें एक्शन मोड पर हैं। कोरोना के नियंत्रण के लिए सरकारें सख्त निगरानी कर रही हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार भी कोरोना को रोक के लिए सभी मुमकिन प्रयास कर रही है। दिसंबर माह में प्रदेश की कोविड पॉजिटिविटी दर 0.01% रही है। वर्तमान में कुल एक्टिव केस की संख्या 62 है। विगत 24 घंटों में 27,208 हजार टेस्ट किए गए और एक भी नए मरीज की पुष्टि नहीं हुई। इसी अवधि में 33 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए।

 

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.