Hindi Newsportal

सुकेश चंद्रशेखर से रिश्वत लेने के मामले में तिहाड़ जेल के पूर्व डीजी संदीप गोयल सस्पेंड

0 313

नई दिल्ली: ठगी केस के चलते जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर से 12.5 करोड़ की रिश्वत लेने के मामले में तिहाड़ जेल के डीजी रहे संदीप गोयल को सस्पेंड कर दिया गया है. यह फैसला गृह मंत्रालय द्वारा लिया गया है.

 

IPS संदीप गोयल के घूस लेने का मामले सामने आने के बाद उनको गृह मंत्रालय के आदेशों पर दिल्ली के उपराज्‍यपाल ने पुलिस हेडक्वार्टर के साथ अटैच कर द‍िया गया था. उनकी जगह पर सीन‍ियर आईपीएस अधि‍कारी संजय बेनीवाल को कार्यभार सौंपा गया था.

 

बता दें कि, इससे पहले सुकेश चंद्रशेखर ने अपने वकील के नाम लिखे पत्र में आरोप भी लगाया था क‍ि जब से उसने दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना को खत लिखा है और शिकायत की है, उसके बाद से सत्येंद्र जैन और तिहाड़ जेल के डीजी (पूर्व) उसे धमकी दे रहे हैं. सुकेश ने पत्र के माध्‍यम से आम आदमी पार्टी पर कई और गंभीर आरोप भी लगाए हैं.