Hindi Newsportal

रेलवे यातायात पर छाया घना कोहरा, कोहरे के कारण करीब 250 ट्रेने रद्ध

0 286

नई दिल्ली: बीते कुछ दिनों से घने कोहरे और ठंड ने लोगों के जीवन को अस्त-व्यस्थ कर दिया है. पहले कोहरे के चलते सड़को पर वाहनों से जाना दूबर हो गया था पर अब कोहरे के प्रकोप के चलते करीब 250 ट्रेनें भी रद्ध कर दी गईं हैं.

 

देश के की राज्यों में घने कोहरे के प्रकोप ने अब रेलवे को भी अपने चपेट में ले लिया है. कोहरा रेल यातायात को भी बाधित कर रहा है. धुंध के कारण आज, गुरुवार 22 दिसंबर को भारतीय रेलवे को करीब 250 ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ा है. रद्द होने वाली ट्रेनों में पैसेंजर, मेल और एक्‍सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं. वहीं कुछ ट्रेनों को रूट डायवर्ट कर चलाया जा रहा है और बहुत सी ट्रेनों का रूट छोटा किया गया है. इसके अलावा कोहरे के चलते जो ट्रेनें चल रहीं है वह भी अपने निर्धारित समय से लेट चल रही हैं.

 

रद्ध की गई ट्रेनों की लिस्ट

आज रद्द होने वाली प्रमुख ट्रेनों में 01607 पठानकोट – जोगिंदर नगर, 04283 दिल्ली – रेवाड़ी, 04383 प्रयागराज संगम- जौनपुर जंक्शन, 05155 छपरा – गोरखपुर, 12034 शताब्दी नई दिल्ली – कानपुर सेंट्रल,12225 कैफियत एक्सप्रेस आजमगढ़ – दिल्ली जं., 12242 सुपरफास्ट अमृतसर – चंडीगढ़, 12358 दुर्गियाना एक्सप्रेस अमृतसर – कोलकाता टर्मिनल, 12369 हावड़ा देहरादून कुंभ एक्सप्रेस, 12572 गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल- गोरखपुर, 14004 एक्सप्रेस नई दिल्ली – मालदा टाउन, 14021 सैनिक एक्सप्रेस दिल्ली- जयपुर, ऊंचाहार एक्सप्रेस प्रयागराज संगम- चंडीगढ़, 14332 कालका – दिल्ली जं.,15128 नई दिल्ली – बनारस आदि शामिल हैं.