Russia Ukraine Conflict: रूस और यूक्रेन के बीच जंग का खतरा अभी टला नहीं है. बीते दिन रूस ने दावा किया था कि उसकी सेना यूक्रेन सीमा से लौटने लगी है, लेकिन अमेरिका ने रूस की इस बात का यकीन न जताते हुए कहा कि सेना वापसी तो दूर, रूस ने यूक्रेन की सीमा पर 7 हजार सैनिकों की तैनाती और बढ़ा दी है. ऐसे में सैटेलाइट तस्वीरें देने वाली सेवा मैक्सर (Maxar) की हाई रेजोल्यूशन तस्वीरें सामने आई हैं जो कि रूस की बात का खंडन करते हुए बताती हैं कि पिछले 48 घंटों में बेलारुस-यूक्रेन बॉर्डर से 6 किलोमीटर दूर एक नया सैन्य पंटून ब्रिज बनाया गया है और 2014 में यूक्रेन से छीने गए क्रीमिया में सेना और हथियारों की तैनाती बढ़ा दी गई है.
इतना ही नहीं पश्चिमी रूस में भी, रूस ने अपनी सैन्य गतिविधि बढ़ाई हैं. अमेरिकी कंपनी की सैटेलाइट तस्वीरों में बेलारुस में स्वचलित हथियारों की एक यूनिट को भी अभ्यास करते देखा गया.