यूक्रेन: यूक्रेन की राजधानी कीव (Kyiv) के बीचों-बीच सोमवार को तीन बड़े धमाकों की आवाज़ से पूरा यूक्रेन हिल गया. इतना ही नहीं यूक्रेन के कई अन्य शहरों में भी धमाकों की खबर सामने आ रही है.
यूक्रेन के मुताबिक इन सभी तमाकों का जिम्मेदार रूस है. यूक्रेन का कहना है कि रूस ने सोमवार को कुल 75 मिसाइलें दागीं हैं. राष्ट्रपति दफ्तर के डिप्टी हेड कीरिलो तिमोशेंको (Kyrylo Tymoshenko) ने कहा कि यूक्रेन पर मिसाइलें बरस रही हैं.” ताजा हमलों में 5 लोगों के मारे जाने की खबर है.
Rocket hits pedestrian bridge near Arch of Freedom of the Ukrainian people in Kyiv #Kyiv #Ukraine pic.twitter.com/HxBNRzZErL
— NewsMobile (@NewsMobileIndia) October 10, 2022
राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने यूक्रेन के कई शहरों में कई हमलों से लोगों के ‘मृत और घायल’ होने की पुष्टि की। कथित तौर पर, कीव में 12 लोग मारे गए हैं.
इससे पहले शनिवार को यूक्रेन के जापोरिझझिया पर हुए रॉकेट हमले में 17 लोग मारे गए थे और 40 घायल हुए थे. सीएनएन के अनुसार, जापोरिझझिया के एक्टिंग मेयर एनाटोली कुर्तेव ने कहा था कि इन हमलों में पांच घर तबाह हुए और एक अपार्टमेंट की इमारत को नुकसान पहुंचा.