Hindi Newsportal

मशहूर गायक सोनू निगम के साथ MLA के बेटे ने की हाथापाई, सेल्फी लेने को लेकर हुआ था विवाद

0 247

मशहूर गायक सोनू निगम के साथ MLA के बेटे ने की हाथापाई , सेल्फी लेने को लेकर हुआ विवाद

 

बॉलीवुड के मशहूर गायक सोनू निगम और उनकी टीम के साथ बीती रात यानी सोमवार को हाथापाई हुई। यह हाथापाई एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान हुआ। यहाँ कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर के साथ सेल्फी लेने के चक्कर में कुछ विवाद हुआ। जिसके बाद सोनू निगम और उनकी टीम से हाथापाई की गयी। हमले में उनका दोस्त घायल हो गया है जो अस्पताल में भर्ती है।

 

 

इस घटना के तुरंत बाद ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी। बता दें कि गायक सोनू निगम सोमवार को चेंबूर इलाके में अपनी टीम के साथ लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहे थे आरोप है कि तभी स्थानीय विधायक सोनू निगम की टीम मैनेजर सायरा के साथ बदतमीजी करने लगा। विधायक का बेटा सेल्फी लेने के लिए स्टेज पर चढ़ गया और सिंगर की मैनेजर को वहां से हटने के लिए कहने लगा। वहीं जब सोनू निगम स्टेज से नीचे उतरने लगे तो पहले तो उसने उनके बॉडीगार्ड रब्बानी को धक्का दिया और फिर सिंगर को। इस चक्कर में रब्बानी को कई चोटें आईं।

पुलिस ने बताया कि गायक सोनू निगम की शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने की सजा) और 337 (दूसरों की जान को खतरे में डालने) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.