Hindi Newsportal

तुर्की में फिर आया भूकंप, 6.3 मापी गयी तीव्रता, 3 की मौत कई घायल

फाइल फोटो
0 198

तुर्की में फिर आया भूकंप, 6.3 मापी गयी तीव्रता, 3 की मौत कई घायल

 

तुर्की के दक्षिणी हैते प्रांत में एक बार फिर भूकंप के आने की खबर सामने आयी है। यहाँ सोमवार को जोरदार भूकंप आया। इस दौरान भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गयी है। इस भूंकप के झटके सीरिया, मिस्र और लेबनान में महसूस किये गये। भूकंप से तीन लोगों की मौत हो गई वहीं 213 लोग घायल हुए हैं।

देश की आपदा प्रबंधन एजेंसी ने कहा कि इस क्षेत्र में बड़े भूकंप आने के दो हफ्ते बाद सोमवार शाम को दो नए भूकंपों ने तुर्की के सबसे दक्षिणी हैते प्रांत को झटका दिया है। इससे पहले 6 फरवरी को तुर्की और सीरिया में विनाशकारी भूकंप आया था। जिसकी 7.8 तीव्रता मापी गयी थी। उस भूकंप में अब तक 45 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।

तुर्किये और सीरिया में 6 फरवरी को आए 7.8 की तीव्रता वाले भूकंप में लगभग 45,000 लोग मारे गए। अधिकारियों ने उसके बाद 6,000 से अधिक झटके दर्ज किए हैं। तुर्की की आपदा प्रबंधन एजेंसी ने चेतावनी दी है कि भूकंप के बाद समुद्र में 50 सेमी तक लहरें बढ़ सकती हैं। एहतियात के तौर पर तटीय क्षेत्रों से बचने के लिए नागरिकों से आग्रह करते हुए चेतावनी जारी की गयी है।