भूकंप के झटकों से डोली हरियाणा के सिरसा की धरती, रिक्टर स्केल पर 3.2 रही तीव्रता
हरियाणा के सिरसा में आज शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी सेंटर के मुताबिक इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.2 दो मापी गई। जमीन के दस किलोमीटर नीचे हुई हलचल के कारण धरती में कंपन महसूस किया गया।
आज शाम 6:10 बजे हरियाणा के सिरसा में रिक्टर पैमाने पर 3.2 तीव्रता का भूकंप आया: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र pic.twitter.com/6tPaHnjJOG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2024
सिरसा में पंजाब की सीमा से सटे मंडी डबवाली के पास भूकंप का केंद्र रहा। यह क्षेत्र भूकंप के जोन दो में आता है। आमतौर पर ऐसे क्षेत्र में भूकंप का सबसे कम खतरा रहता है। भूकंप की तीव्रता सिरसा के अलावा राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और पंजाब के अबोहर, बठिंडा और मानसा क्षेत्र में भी महसूस की गई।
जमीन के नीचे फॉल्ट लाइन होती हैं। इसमें अनगिनत दरारें हैं। इन दरारों में गतिविधियां होती हैं। इसके तहत प्लेट मूवमेंट करती हैं। इसके आपस में हल्की सी टकराने पर ही कंपन पैदा होता है। यह कभी भी कहीं भी हो सकता है। इसी वजह से भूकंप के झटके महसूस होते हैं।