Hindi Newsportal

भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए ख़ुशख़बरी, टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार WTC में बनाई जगह

सोर्स: ICC ट्विटर हैंडल
0 488
भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए ख़ुशख़बरी, टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार WTC में बनाई जगह

 

भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक ख़ुशख़बरी आ रही हैं। यहाँ सोमवार को ICC ने जानकारी दी है कि भारतीय क्रिकेक्ट टीम ने लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल के लिए क्वॉलिफाइ कर लिया। अब भारत सात जून से द ओवल में खेले जाने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगा।

 

भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए दो टेस्ट में से किसी एक में श्रीलंका की हार या ड्रॉ की जरूरत थी। ऐसे में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को पहले टेस्ट मैच में 2 विकेट से हराया। इस कारण भारतीय टीम खिताबी दौर में जगह बनाने में कामयाब रही। बता दें कि इस मैच के रिजल्ट के बाद अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के चौथे टेस्ट मैच के नतीजे का कोई असर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के समीकरण पर नहीं पड़ेगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले ही फाइनल में जगह पक्की कर चुकी है। यह चैंपियनशिप का दूसरा सीजन है। भारतीय टीम पहले सीजन में भी फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही थी।

गौरतलब है कि सोमवार को न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका के बीच हुए मैच के 5वें और अंतिम दिन न्यूजीलैंड को जीत के लिए 257 रन और बनाने थे। वहीं श्रीलंका को 9 विकेट की जरूरत थी। उसे 285 रन का लक्ष्य मिला था। बारिश के कारण खेल प्रभावित हुआ। लेकिन कीवी टीम ने लक्ष्य को अंतिम गेंद पर 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। केन विलियम्सन ने शतक जड़ा। वे 121 रन बनाकर नाबाद रहे। डेरिल मिचेल ने भी 81 रन बनाए। अब श्रीलंका की टीम अंक के मामले में टीम इंडिया की बराबरी नहीं कर सकेगी। न्यूजीलैंड पहले ही फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है।

 

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.