Hindi Newsportal

राहुल गांधी के लंदन में दिए बयान पर संसद में हंगामा, कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित

0 330

नई दिल्ली: संसद में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लंदन में दिए बयान पर खूब हंगामा. हंगामे के बीच लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इसी सदन के सदस्य राहुल गांधी ने लंदन में भारत का अपमान किया.

 

दोनों सदनों की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित की गई जिसके बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, कि राहुल गांधी ने विदेशी जमीन पर भारतवासियों और सदन का अपमान किया है. भारत में वाक स्वतंत्रता है और संसद में सभी अपनी बात रखते हैं. उन्हें भारत के ऊपर इस प्रकार की टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है. उन्हें सदन में आकर माफी मांगनी चाहिए.

 

इस दौरान लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इसी सदन के सदस्य राहुल गांधी ने लंदन में भारत का अपमान किया. मैं मांग करता हूं कि उनके बयानों की इस सदन के सभी सदस्यों द्वारा निंदा की जानी चाहिए और उन्हें सदन के सामने माफी मांगने के लिए कहा जाना चाहिए.

 

राहुल गांधी के खिलाफ आरोपों के सिलसिले में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी अपनी बात को स्पष्ट करते हुए कहा, कि कोई व्यक्ति जब देश के बाहर प्रधानमंत्री को अपमानित करता है तो वो देश को अपमानित करता है. जो लोकसभा में घंटों तक वक्तव्य दें और विदेश में जाकर कहें कि लोगों को बोलने नहीं दिया जाता, इस पर लोकसभा अध्यक्ष को कार्रवाई करनी चाहिए. जिस ढंग से लोकतंत्र और देश को अपमानित करते हैं, ये टुकड़े-टुकड़े गैंग की भाषा बोलते हैं.