Hindi Newsportal

बेंगलुरू एयरपोर्ट पर चेकिंग के नाम पर महिलाए के उतरवाए कपड़े

1 258

नई दिल्ली: बेंगलुरू एयरपोर्ट से एक बेहद शर्मनाक खबर सामने आई है जहां एक महिला ने बेंगलुरू एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया है कि एयरपोर्ट पर चेकिंग के नाम पर महिला को कपड़े उतार कर खड़े रहना पड़ा.

 

महिला (कृष्णा) ने एक ट्वीट में बताया है कि बेंगलुरु एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान मुझसे शर्ट उतारने को कहा गया. सुरक्षा चौकी पर सिर्फ अंडर गार्मेंट्स पहनकर खड़ा रहना बहुत ही अपमानजनक है और जिस तरह लोग मुझे देख रहे थे वैसी अटेंशन कोई भी महिला नहीं चाहेगी.

 

महिला द्वारा लगाए इस आरोप के बाद बेंगलुरु एयरपोर्ट की ओर से ट्वीट पर रिप्लाई भी आया है. उन्होंने लिखा- नमस्ते कृष्णा, हमें आपको हुई परेशानी के लिए गहरा खेद है और ऐसा नहीं होना चाहिए था. हमने इस मसले को अपनी संचालन टीम के सामने रखा है और इसे CISF (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) द्वारा प्रबंधित सुरक्षा टीम को भी भेज दिया है. इस मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.

You might also like
1 Comment
  1. free binance account says

    I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.

Leave A Reply

Your email address will not be published.