Hindi Newsportal

मप्र: टीचर से प्रताड़ित होकर 8वीं के छात्र ने की खुदकुशी

File Image
0 215

सीधी:  पापा… कभी गलती हो जाए तो माफ नहीं किया जा सकता क्या..? टीचर ने मुझे सबके सामने गंदी-गंदी गालियां दीं. यह शब्द आठवीं में पढ़ने वाले छात्र के हैं जिसने टीचर से प्रताड़ित होकर खुदकुशी कर ली.

 

मामला मध्य प्रदेश के सीधी जिले के पड़खुरी गांव का है जहां एक छात्र ने टीचर से प्रताड़ित होकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. अमित प्रजापति नवोदय विद्यालय चुरहट में कक्षा आठवीं का छात्र था. बताया जा रहा है कि उसके शिक्षक ने अमित को क्लास में दूसरे छात्रों के सामने गंदी गालियां दी थीं. यह बात उसके मन में घर कर गई. जिसके बाद उसने तनाव में आकर फांसी लगा ली.

 

बता दें कि मृत छात्र के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. नोट के मुताबिक छात्र ने टीचर पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

 

छात्र ने सुसाइड नोट में लिखा- प्रणाम पिता जी, मेरे को पता है कि आपको बहुत दुख होगा. मैंने यह रास्ता इसलिए अपनाया है क्योंकि मैं बहुत गंदा हो चुका था अंदर से. मैं अपनी गंदी आदत नहीं छुड़ा पाया. मुझे ज्यादा स्ट्रेस हो गया था. मुझे बार-बार अपने सर (अजीत पांडे) की याद आ रही थी. अच्छा एक बात बताइए कभी गलती हो जाए तो माफ नहीं किया जा सकता. मुझे ऐसा लगता है कि गलती माफ की जा सकती है. मैं यह सब अजीत पांडे के कहने पर किया था. उस दिन मुझसे गलती हो गई थी तो उन्होंने मुझे बहुत गंदी गंदी गाली दी थी. सभी लड़कों को नीचे भेज कर मुझे भला-बुरा कहा. उन्होंने मुझसे कहा जहर खाकर मर जा या कहीं जाकर फांसी लगा ले. अजीत पांडे ने ना जाने कितनों की जिंदगी बर्बाद कर दी उसे गिरफ्तार करवा दीजिएगा. मुझे माफ कर देना पापा.

 

सुसाइट के बाद मृत अमित के पिता आल्हा का आरोप है कि बेटे से नवोदय स्कूल के टीचर ने मारपीट और गालियां दी. टीचर अजीत पांडे ने सभी बच्चों के सामने उसे जलील किया इसलिए उसने परेशान होकर यह कदम उठाया.

 

वहीं इस मामले में आरोपी टीचर जिसका नाम अजीत पांडे है उनका कहना है कि बच्चे को 19 दिसंबर को चोरी के आरोप में पकड़ा गया था. उस पर आरोप था कि उसने कुछ बच्चों की कॉपी और पैसे चुराए हैं. उसके माता-पिता को बताया और उसे समझा कर 20 दिसंबर को घर भेज दिया था.