Hindi Newsportal

ग्रेटर नोएडा की सोसाइटीज के चक्कर लगा रहा हैं तेंदुआ, एक सप्ताह में दूसरी बार सोसाइटी में देखा गया यह जंगली जानवर

फाइल इमेज
0 222

ग्रेटर नोएडा की सोसाइटीज के चक्कर लगा रहा हैं तेंदुआ, एक सप्ताह में दूसरी बार सोसाइटी में देखा गया यह जंगली जानवर

 

राजधानी दिल्ली से सटे यूपी के शहर ग्रेटर नोएडा की सोसायटी में मंगलवार को एक बार फिर से जंगली जानवर तेंदुआ नज़र आया। सोसाइटी में एक जंगली जानवर के दिखने से यहाँ अफरा तफरी मच गयी। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी में जानवर के दिखने से इलाके में खौफ का माहौल है।

इस मामले की सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन पकड़ नहीं पाई। पिछेल तीन दिनों से तेंदुए को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है। बुधवार को भी कई जनपदों की टीम तेंदुए को पकड़ने के लिए ऑपरेशन जारी रहेगा।

दरअसल, बिसरख थाना क्षेत्र की अजनारा ली गार्डन सोसाइटी में मंगलवार शाम तेंदुआ दिखाई दिया।  इसके पहले भी इसी सोसाइटी के करीब तेंदुए को देखा गया था। जानकारी मिलने के बाद सोसायटी पहुंची वन विभाग की टीम तेंदुए के रेस्क्यू में जुटी हुई हैं। नोएडा के अलावा मेरठ से भी रेस्क्यू टीम बुलाई गई है।

बता दें कि शुक्रवार को अजनारा ली गार्डेन के निर्माणाधीन प्रोजेक्ट में तेंदुआ दिखने की सूचना मिली थी. जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग टीम को उसका कोई सुराग नहीं मिला. मंगलवार को दोपहर 3 बजे के करीब एक बार फिर उसी जगह तेंदुआ दिखा. जिसका वीडियो वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने बना लिया.