Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का अधूरा वीडियो भ्रामक दावे के साथ हो रहा है वायरल

0 463
फैक्ट चेक: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का अधूरा वीडियो भ्रामक दावे के साथ हो रहा है वायरल

 

सोशल मीडिया पर एक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वह एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए उनका एक बयान वायरल हो रहा है। वीडियो में खड़गे कथित तौर पर कहते हैं कि पंडित नेहरू का सपना था कि गरीब और गरीब हो जाए और अमीर और अमीर हो जाए।

इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया कि “ये नेहरु जी का सपना था कि गरीब बहुत गरीब बने, अमीर और अमीर बने…इटालियन कांग्रेस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के रिमोट से संचालित रक्तपात खरगे”

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

फैक्ट चेक:

 न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो आधा-अधूरा है।

वीडियो में वायरल हो रहे कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। सबसे पहले हमने वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो से मेल खाती एक दूसरी वीडियो क्लिप The Public India नामक यूट्यूब चैनल पर मिली। जिसे हाल ही मई 07, 2024 को अपलोड किया गया था।

 

हालांकि वीडियो में कोई खास जानकारी नहीं दी गयी थी, लेकिन कैप्शन में लिखा गया था नरेंद्र मोदी पूछते हैं कांग्रेस ने 70 साल में क्या कियाजिसके बाद हमने वायरल वीडियो को इसी कीवर्ड्स के साथ गूगल पर खोजना शुरू कर दिया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो Indian National Congress के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला, जिसे मई 05, 2024 को अपलोड किया गया था।

उपरोक्त यूट्यूब पर प्राप्त 41 मिनट 17 सेकंड के वीडियो को देखने पर हमने पाया कि वायरल वीडियो अधूरा था। बता दें कि वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल में हुई एक जनसभा का है। वीडियो को गौर से 21 मिनट 20 सेकंड तक देखने के बाद हमें वायरल वीडियो क्लिप का बयान मिला। जहां वह अपने भाषण में कहते हैं कि पंडित जवाहर लाल नेहरू जी ने एक बात कही थी…मैं यहां पर उसका जिक्र करता हूं. उन्होंने कहा था देश की रक्षा, देश की उन्नति, देश की एकता, ये हम सब का राष्ट्रीय कर्तव्य है. किसने कहा… पंडित जवाहर लाल नेहरू जी ने कहा…. ये हम अलग-अलग धर्म पर चले…अलग-अलग प्रदेश में रहें…अलग-अलग भाषा बोलें पर उससे कोई दीवार हमारे बीच खड़ी नहीं होनी चाहिए   

वह आगे अपने बयान में पंडित नेहरू का जिक्र करते हुए कहते हैं कि “…सब लोगों को उन्नति में बराबर का मौका मिलना चाहिए… हम नहीं चाहते कि हमारे देश में कुछ लोग बहुत बड़े अमीर और अधिकतर लोग गरीब हों ये नेहरू जी का सपना था”।   

इसके बाद वह कहते है कि गरीब बहुत गरीब बने और अमीर बहुत अमीर बने…अब यही हो रहा है.” फिर वह मोदी सरकार पर आर्थिक असमानता को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस की अतीत की सरकारों की उपलब्धियों का बखान करते हैं और कहते हैं, “…जो नेहरू जी के विचार हैं, इससे उल्टा मोदी जी के विचार हैं.

यहाँ हमने गौर किया कि “अमीर के और अमीर” और “गरीब के और गरीब” होने के सपने का जिक्र करते हुए सुना जा सकता है। दरअसल, उन्होंने यह बयान नरेंद्र मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए दिया था, लेकिन उनके इस बयान को आधे-अधूरे तौर पर शेयर किया जा रहा है, जिससे उसका मतलब बदल गया।

पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो आधा अधूरा है जिसके भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.