नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. प्रधानमंत्री ने केंद्रीय मंत्रिपरिषद के साथ अपना इस्तीफा सौंप दिया. राष्ट्रपति ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया और प्रधानमंत्री तथा केंद्रीय मंत्रिपरिषद से नई सरकार बनने तक पद पर बने रहने का अनुरोध किया. 8 जून को शपथ ग्रहण समारोह से पहले इस्तीफा देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन से रवाना हुए.
#PMModi ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। पीएमने केंद्रीय मंत्रिपरिषद के साथ अपना इस्तीफा सौंप दिया। राष्ट्रपति ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया और प्रधानमंत्री तथा केंद्रीय मंत्रिपरिषद से नई सरकार बनने तक पद पर बने रहने का अनुरोध किया: राष्ट्रपति भवन pic.twitter.com/EzBk6q3lTW
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) June 5, 2024
नई सरकार के गठन को लेकर एनडीए की आज शाम चार बजे बैठक है. बैठक में हिस्सा लेने के लिए ऐसे दो शख्स दिल्ली पहुंच चुके हैं, जिनके बगैर शायद ही एनडीए की सरकार बने. जी हां, नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू दिल्ली पहुंच चुके हैं. सूत्रों का कहना है कि अजित पवार एनडीए की बैठक में शामिल नहीं होंगे.
लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद पीएम मोदी ने आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक बुलाई थी. इस बैठक में मोदी सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों पर एक प्रस्ताव पास किया गया. इतना ही नहीं, मोदी कैबिनेट ने 17वीं लोकसभा भंग करने की अनुशंसा की है. वहीं आज नई सरकार को लेकर सस्पेंस के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. राष्ट्रपति ने भी उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया. हालांकि, नई सरकार के गठन तक पीएम मोदी कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने रहेंगे. पीएम मोदी ने राष्ट्रपति भवन पहुंचकर अपना इस्तीफा सौंपा. सूत्रों की मानें तो 8 जून को नरेंद्र मोदी पीएम पद की शपथ लेंगे.