पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में होने वाले चुनावी घमासान पर इस बार सबकी नज़र है उसमे भी जो सीट हॉट सीट है वह सीट है नंदीग्राम की, जहां ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी आमने-सामने हैं। बता दे इसी चुनाव के मद्देनज़र शुभेंदु अधिकारी ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया है, यानी अब वे ममता बनर्जी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। आज शुभेंदु अधिकारी के नामांकन के दौरान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, स्मृति ईरानी और बाबुल सुप्रियो भी मौजूद रहे।
पश्चिम बंगाल: बीजेपी प्रत्याशी शुवेंदु अधिकारी ने हल्दिया में अपना नामांकन दाखिल किया। वे नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। #SuvenduAdhikari #WestBengalPolls#WestBengal@SuvenduWB @BJP4Bengal pic.twitter.com/OCr4x7k8FA
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) March 12, 2021
नामांकन दाखिल करने के बाद क्या कहा सुवेंदु ने ?
शुभेंदु अधिकारी ने इस दौरान कहा कि मुझे लोगों के आशीर्वाद मिलने की उम्मीद है। मुझे विश्वास है कि लोग भाजपा का समर्थन करेंगे और वास्तविक रूप से बंगाल में विकास लाएंगे। किसी से प्रतियोगिता का सवाल ही नहीं उठता है। बाजपा ने साल 2019 लोकसभा चुनाव में 18 सीटों पर जीत दर्ज की थी, इस बार पार्टी एक मजबूत सरकार बनाएगी। वहीं ममता बनर्जी के मामले पर उन्होंने कुछ नहीं बोला और कहा कि भगवान मेरे साथ है।
नामांकन के पहले किये दर्शन और हवन।
बता दें कि नामांकन भरने से पूर्व शुभेंदु अधिकारी सिंहवाहिनी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे। इसके बाद सुवेंदु जानकी नाथ मंदिर पहुंचे और शहीद वेदी के सामने नतमस्तक होकर प्रणाम किया। वहीं सिंहवासिनी मंदिर पहुंचे भाजपा प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि मैं जब भी नंदीग्राम आता हूं, दुर्गा माता मंदिर में दर्शन करने जरूर आता हूं। ये आस्था का मामला है। मैं कोई पहली बार मंदिर नहीं आया हूं। शुभेंदु अधिकारी का कहना है कि बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार बनेगी। बता दे इसके बाद सुवेंदु ने हल्दिया में एक रैली को संबोधित किया। इस रैली में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और स्मृति ईरानी भी मौजूद रहे।
Now, en route to file my Nomination papers as the @BJP4India Candidate from #Nandigram Assembly Constituency. Do join us in #Haldia!
Sharing some more pictures from this morning… pic.twitter.com/m47nhEHzvD
— Suvendu Adhikari • শুভেন্দু অধিকারী (@SuvenduWB) March 12, 2021
नंदीग्राम है शुवेंदु अधिकारी का गढ़।
दरअसल ये सीट हॉट सीट इसीलिए भी मानी जाती है क्युकी नंदीग्राम सीट को शुवेंदु अधिकारी का गढ़ माना जाता है और साल 2016 में इस सीट से चुनाव जीतकर ममता बनर्जी के नेतृत्व वाले सरकार में मंत्री बने थे। बता दे इस सीट पर इस बार बेहद रोमांचक जंग देखने को मिल रही है, हालांकि पिछले साल उन्होंने टीएमसी से इस्तीफा दे दिया था और भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे।उन्होंने हाल ही में दावा किया था कि वह ममता बनर्जी को 50 हजार से अधिक वोटों से हराएंगे।