देवघर में रोपवे दुर्घटना में लोगों को रेस्क्यू करने का कार्य अब भी जारी, सुबह तक 10 लोगों को बचाया जा चुका है
झारखंड: देवघर त्रिकूट रोपवे हादसे पर झारखंड हाई कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं. कोर्ट इस मामले में 26 अप्रैल को सुनवाई करेगी. इससे पहले राज्य को एक हलफनामे के जरिए विस्तृत जांच रिपोर्ट दाखिल करनी है.
🔲 #Jharkhand High Court has taken suo motu cognizance of Deoghar ropeway incident, orders inquiry in the matter
The court will hear the matter on April 26. Before that, the state has to file a detailed inquiry report through an affidavit.#JharkhandRopewayAccident pic.twitter.com/xR77x7UQTL
— NewsMobile (@NewsMobileIndia) April 12, 2022
रोपवे हादसे का आज दूसरा दिन है जब लोगों को रेस्क्यू करने का कार्य जारी है. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने एक बयान में पुष्टि की है कि देवघर में रोपवे दुर्घटना में नागरिकों को बचाने के प्रयासों में 5 पुरुषों, 3 महिलाओं और दो बच्चों सहित सुबह से अब तक 10 लोगों को बचाया गया है.
बयान में यह भी उल्लेख किया गया है कि केबल कार में अभी भी कम से कम 3 से 5 लोग सवार हैं. उन्हें बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं इस हादसे में अबतक 3 लोगों की जान चली गई है.
बचाव अभियान के प्रभारी अश्विनी नैय्यर ने आश्वासन दिया कि “दोपहर तक, हम सभी नागरिकों को प्राथमिकता से बचाने की उम्मीद कर रहे हैं.”
भारतीय वायु सेना के आधिकारिक ने ट्विटर हैंडल पर बचाव अभियान का एक वीडियो अपलोड किया. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह बचाव दल किस तरह लोगों को बचाने के प्रयासों में लगी हुई है.
#IAF has recommenced rescue operations at Deoghar ropeway early morning today.
Efforts are on to rescue each and every stranded person at the earliest.#HarKaamDeshKeNaam pic.twitter.com/06PTraKHBC
— Indian Air Force (@IAF_MCC) April 12, 2022