Hindi Newsportal

सीबीआई के हत्थे चढ़ा भगोड़े नीरव मोदी का अहम सहयोगी, मिस्र से भारत वापस लाया गया सुभाष शंकर

फाइल फोटो: नीरव मोदी
0 500

सीबीआई के हत्थे चढ़ा भगोड़े नीरव मोदी का अहम सहयोगी, मिस्र से भारत वापस लाया गया सुभाष शंकर

 

पंजाब नेशनल बैंक से धोखाधड़ी मामले में भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के करीबी सुभाष शंकर परब को सीबीआई ने इजिप्ट (मिस्र) से अरेस्ट कर लिया है।

दरअसल, सीबीआई भगोड़े नीरव मोदी के अहम सहयोगी सुभाष शंकर को मिस्र की राजधानी काहिरा से गिरफ्तार कर मुंबई लायी है। सीबीआई उसे देश वापस लाने के लिए काफी लंबे वक्त से ऑपरेशन चला रही थी। जानकारी के मुताबिक 49 साल का सुभाष शंकर 2018 में नीरव मोदी के साथ भारत से भाग गया था। सुभास शंकर परब नीरव मोदी का बेहद करीबी रहा है और उसकी कंपनी फायरस्टार डायमंड्स में डिप्टी जनरल मैनेजर के तौर पर काम कर चुका है। सीबीआई अब सुभाष की पेशी मुंबई कोर्ट में करवाकर अपनी कस्टडी में लेगी।

बता दें सीबीआई ने 31 जनवरी, 2018 को नीरव मोदी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। इसके अलावा उसकी कंपनी फायरस्टार ग्रुप, भाई निशाल, अंकल मेहुल चोकसी तथा कंपनी के कई अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों पर भी केस फाइल किया गया था।

नीरव मोदी समेत इन लोगों पर आरोप है कि इन्होंने पंजाब नेशनल बैंक के साथ 13,780 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की थी। सीबीआई ने अपनी जांच में बताया है कि नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की कंपनियों ने कुल मिलाकर 20,600 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की थी।