दिल्ली में बम धमकियों का सिलसिला जारी, अस्पतालों, स्कूलों के बाद अब इन दो कॉलेजों को मिली बम से उड़ाने की धमकी
दिल्ली में बम की धमकी मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. नॉर्थ ब्लॉक में बम मिलने की धमकी के बाद अब दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज और श्री वेंकटेश्वर कॉलेज को धमकी भरी कॉल आई है। ये कॉल शाम 4 बजक 40 मिनट के आसपास आयी। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम दोनों कॉलेजों में पहुंची है। कॉलेज खाली था और गिने चुने स्टाफ के लोग ही वहां मौजूद थे, जिन्हें बाहर निकाल दिया गया।
पुलिस और बम स्क्वॉड की टीम कॉलेज में सर्च ऑपरेशन चलाकर छानबीन में जुटी है। दोनों की संस्थानों से बच्चों और अधिकारियों को बाहर निकाला जा रहा है। बता दें कि 24 घंटे पहले भी एक धमकी दी गई थी, जिसमें नॉर्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय की इमारत को बम से उड़ाने की बात की गई थी। धमकी ईमेल की जरिये दी गई थी।