Hindi Newsportal

दिल्ली में बम धमकियों का सिलसिला जारी, अस्पतालों, स्कूलों के बाद अब इन दो कॉलेजों को मिली बम से उड़ाने की धमकी

File image
0 298

दिल्ली में बम धमकियों का सिलसिला जारी, अस्पतालों, स्कूलों के बाद अब इन दो कॉलेजों को मिली बम से उड़ाने की धमकी

दिल्ली में बम की धमकी मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. नॉर्थ ब्लॉक में बम मिलने की धमकी के बाद अब दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज और श्री वेंकटेश्वर कॉलेज को धमकी भरी कॉल आई है। ये कॉल शाम 4 बजक 40 मिनट के आसपास आयी।  सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम दोनों कॉलेजों में पहुंची है। कॉलेज खाली था और गिने चुने स्टाफ के लोग ही वहां मौजूद थे, जिन्हें बाहर निकाल दिया गया।

पुलिस और बम स्क्वॉड की टीम कॉलेज में सर्च ऑपरेशन चलाकर छानबीन में जुटी है। दोनों की संस्थानों से बच्चों और अधिकारियों को बाहर निकाला जा रहा है। बता दें कि 24 घंटे पहले भी एक धमकी दी गई थी, जिसमें नॉर्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय की इमारत को बम से उड़ाने की बात की गई थी। धमकी ईमेल की जरिये दी गई थी।

गौरतलब है कि इस महीने में बम धमकी की ये छठी घटना है। मई की शुरुआत में दिल्ली-एनसीआर के करीब 100 से ज्यादा स्कूलों को ऐसी ही धमकी वाला ईमेल मिला था। कुछ दिनों पहले भी दिल्ली के 20 अस्पतालों और आईजीआई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी के ईमेल भेजे गए थे। देशभर में 10 से ज्यादा हवाईअड्डों को भी ऐसी धमकी मिल चुकी है।
You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.