दिल्ली: द्वारका में जलाया जाएगा दुनिया का सबसे ऊंचा रावण, चार महीने में बनकर हुआ है तैयार
नवरात्र के खत्म होते ही अब लोग दशहरे का जश्न मनाएंगे। इस दौरान लोग हर साल की तरह इस साल भी दशहरे की परंपरा के अनुसार रावण के पुतले जलाएंगे। लोग इस परंपरा को मानाने के लिए बड़ी धूम-धाम से तैयारियां करते हैं, दशहरा के दिन के लिए लोग रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के बड़े-बड़े पुतले बनाकर उसे जलाते हैं।
ऐसे में इस बार दशहरे के दिन के लिए दिल्ली के द्वारका के रामलीला मैदान पर दुनिया का सबसे बड़ा पुतला बनाकर खड़ा किया गया है। यह पुतला लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। बताया जा रहा है कि रावण के इस पुतले की ऊंचाई 211 फीट है। रावण के इस पुतले को तैयार करने में लाखों रुपये खर्च हो चुके हैं। यही वजह है कि ऐसे में यह रावण दिल्ली वालों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
इस अद्भुत पुतले को देखने के लिए लोगों में उत्साह बढ़ता ही जा रहा है और यह एक प्रमुख आकर्षण बन गया है। रावण का पुतला द्वारका इलाके के सेक्टर-10 में श्री राम लीला सोसाइटी द्वारा बनवाया गया है, जो ये दावा कर रहे हैं कि यह भारत का सबसे ऊंचा रावण का पुतला है।
राम लीला समिति द्वारा मीडिया को दी गयी जानकारी के मुताबिक रावण की लंबाई हर साल बढ़ती जा रही है। पहले रावण की लंबाई 60 से 70 फीट अधिकतम होती थी फिर धीरे-धीरे यह बढ़ती चली गई। इस बार रावण की लंबाई 211 फीट है। समिति ने बताया कि दिल्ली एनसीआर से 400 से अधिक कलाकारों के लिए ऑडिशन आयोजित किया गया था, जिसमें नई प्रतिभाओं का चयन किया गया। सोसायटी ने यह भी बताया कि इस ढांचे को तैयार करने और स्थापित करने में 4 महीने का समय लगा।
बता दें कि दो अक्टूबर को रावण का यह पुतला राम लीला मैदान में खड़ा किया गया है। समिति ने बताया कि इस पुतले को तैयार करने में करीब 4 महीने का समय लगा। जिसे बनवाने में करीबन 30 लाख रुपये की लागत आई है।