Hindi Newsportal

दिल्ली-एनसीआर में मानसून की रिकॉर्ड तोड़ बारिश जारी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, सीएम केजरीवाल ने बुलाई बैठक

इमेज सोर्स: फाइल इमेज
0 429

दिल्ली-एनसीआर में मानसून की रिकॉर्ड तोड़ बारिश जारी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, सीएम केजरीवाल ने बुलाई बैठक

 

देश की राजधानी से लेकर उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में मानसून की बारिश हो रही है। बारिश का आलम यह है कि राजधानी के कई हिस्सों में जलजमाव हो रहा है तो कहीं सड़कें धस रही हैं। बीते रविवार दिल्ली में 41 वर्ष बाद जुलाई माह में एक दिन में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग की ओर से सोमवार को भी तेज बारिश का अनुमान जताया गया है। इस साथ ही राजधानी में बाढ़ का अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।

मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली में आज यानी सोमवार को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है।, वहीं 11 से 15 जुलाई तक हल्की बारिश संभव है। हालात को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। दिल्ली में अलग-अलग घटनाओं में अब तक छह लोगों की मौत हो गई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजधानी दिल्ली में बारिश के कारण यातायात बाधित हुआ। इनमें गीता कॉलोनी, मंगोलपुरी औद्योगिक क्षेत्र, पश्चिम विनोद नगर, पूर्वी विनोद नगर, अधचीनी, चिल्ला बॉर्डर, आजाद मार्केट, मुंडका, राजधानी पार्क, नवाब गंज, संत नगर, बुराड़ी, सराय काले खां, नेहरू विहार क्रॉसिंग, निगम बोध घाट, पश्चिम विहार, ओखला सब्जी मंडी सहित अन्य इलाके शामिल थे। मिंटो रोड को एहतियातन बंद रखा गया।

वहीं राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आज यानी सोमवार दोपहर बैठक बुलाई है। यह बैठक दिल्ली में हो रही लगातार बारिश की वजह से बनी स्थिति और युमना नदी के बढ़ते जलस्तर को लेकर बुलाई गयी है। बैठक में मंत्री सौरभ भारद्वाज, आतिशी और संबंधित अधिकारी शामिल होंगे।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.