Hindi Newsportal

टमाटर की सुरक्षा के लिए दूकानदार ने रखे बाउंसर, बोला- ‘लूट के डर से किए कड़े इंतज़ाम’

फाइल इमेज
0 530
टमाटर की सुरक्षा के लिए दूकानदार ने रखे बाउंसर, बोला- ‘लूट के डर से किए कड़े इंतज़ाम’

देश में इन दिनों मानसून की भारी बारिश के चलते अनाज और सब्जियों की खेती में गहरा असर पड़ा है। भारी बारिश के चलते इन दिनों टमाटर के दामों अचानक बड़ी मात्रा में तेजी दर्ज की गयी है। भारत के कई राज्यों में इन दिनों टमाटर 200 रूपए तक पड़ रहा है। ऐसे में मंहगे टमाटरों को लेकर कई जगह से लूटपाट की खबरें भी मिल रही हैं।

इसी लूटपाट की खबरों के बीच उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक अनोखी खबर सामने आयी है। जहां वाराणसी के एक दुकानदार ने टमाटर की लूटपाट रोकने के लिए अपनी दुकान पर बाउंसर रख लिए।

इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि इस वीडियो को समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल द्वारा शेयर किया है। अखिलेश यादव ने ट्विटर पर वायरल वीडियो को शेयर करते हुए हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा कि “भाजपा टमाटर को ‘Z PLUS’ सुरक्षा दे।

पीटीआई के हवाले, वाराणसी के एक सब्जी दुकानदार अजय फौजी ने महंगाई देश में बढ़ते टमाटर के दामों तथा बढ़ती मेहगाई के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया है। अजय फौजी ने PTI से बातचीत में कहा है कि पीएम मोदी के राज में सब मंहगाई से त्रस्त हैं।  उन्होंने कहा कि टमाटर इस समय 160 रुपये किलो बिक रहा है, इस वजह से लोग 50 या 100 ग्राम टमाटर ही खरीद रहे हैं। सब्जी दुकानदार ने सब्जियों पर तख्ती लगाकर टमाटर और मिर्च से दूर रहने की चेतावनी दी है, उन्होंने एक दूसरे तख्ती पर कस्टरों से टमाटर लेने पहले पैसा देने की रिक्वेस्ट की है।