Hindi Newsportal

हिमाचल प्रदेश में कहर बनकर बरस रही है बारिश, राज्य में भारी तबाही का मंजर, 24 घंटे में 8 मौतें, बहे 6 पुल

0 194
हिमाचल प्रदेश में कहर बनकर बरस रही है बारिश, राज्य में भारी तबाही का मंजर, 24 घंटे में 8 मौतें, बहे 6 पुल

 

हिमाचल प्रदेश में पिछले 48 घंटों से कहर बनके बारिश बरस रही है। आलम यह है कि मनाली के रोहतांग पास से निकलने वाली ब्यास अपने उफान पर है जिससे राज्य में भारी तबाही का मंज़र देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने राज्य में रेड अलर्ट जारी किया है। बता दें कि एक ही दिन में बारिश के कई रिकॉर्ड भी टूट गए। हिमाचल के ऊना जिले में 30 साल बाद 24 घंटों में सबसे अधिक 166 मिलीमीटर बारिश हुई है। शिमला में भी पांच साल बाद एक दिन में 79 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है।

 

मनाली के रोहतांग पास से निकलने वाली ब्यास ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। ब्यास नदी ने कुल्लू से मंडी तक जमकर कहर बरपाया है। बीते 24 घंटे में हिमाचल में बारिश की वजह से 8 लोगों की मौत हो गई है। अकेले शिमला जिले में 6 लोगों की मौत हुई है। भारी बारिश को देखते हुए हिमाचल के सभी शिक्षण संस्थानों को दो दिन 10 और 11 जुलाई के लिए बंद कर दिया गया है।

भारी बारिश के चलते मंडी के कोटली इलाके में कून तर पर बना पुल टूट गया है। मंडी शहर में पंजवक्त्रर मंदिर के पास सुकेती खड्ड पर बना पुल भी टूटा है। यहां पर ब्यास नदी और सुकेती का संगम होता है। आगे पंडोह में 100 साल पुराना लाल पुल ब्यास बहाकर ले गए है। इसी तरह औट के पास सराज-बंजार को जोड़ने वाला 50 साल पुराना भी टूट गया है। लाहौल स्पीति में सिस्सु के पास चंद्रभागा में पुल टूटकर बह गया है। चंबा के भरमौर क्षेत्र में भी बकानी नाले का पुल रावी नदी के तेज बहाव में बह गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बारिश से अब तक हिमाचल सरकार को 365.35 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। इनमें जल शक्ति विभाग को 127.20 करोड़ रुपए, लोक निर्माण विभाग को 204.04 करोड़ रुपए, बिजली विभाग को 0.92 करोड़ रुपए, बागवानी विभाग को 26.22 करोड़ रुपए और शहरी विकास विभाग को 0.38 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।​