जापान: यूके पीएम ऋषि सुनक से मिले प्रधानमंत्री मोदी, दोनों के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जापान दौरे का आज तीसरा दिन है। पीएम मोदी G-7 के वार्षिक शिखर सम्मेलन को लेकर जापान दौरे पर हैं। आज पीएम मोदी जापान के शहर हिरोशिमा में क्वाड देशों की बैठक में शामिल हुए। इस दौरान पीएम मोदी यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मिले और उनके साथ द्विपक्षीय वार्ता की।
#WATCH जापान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिरोशिमा में यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ द्विपक्षीय बैठक की। pic.twitter.com/zSOjsdiZtR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 21, 2023
इसके साथ ही पीएम मोदी ने भी इस मुलकात की कुछ तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल से अपलोड की हैं। पीएम मोदी ने कहा कि हिरोशिमा जी-7 शिखर सम्मेलन के इतर सुनक के साथ उनकी सार्थक चर्चा हुई। दोनों नेताओं के बीच रविवार को औपचारिक बैठक हुई। पीएम मोदी ने लिखा कि प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात बहुत ही फलदायी थी। हमने व्यापार, नवाचार, विज्ञान और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।
The meeting with PM @RishiSunak was a very fruitful one. We discussed boosting cooperation in trade, innovation, science and other such sectors. pic.twitter.com/FI9nI1gc9V
— Narendra Modi (@narendramodi) May 21, 2023
इसके साथ ही रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा से भी मुलकात हुई और जापान के हिरोशिमा में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान द्विपक्षीय वार्ता हुई।
The talks with President @LulaOficial were productive and wide ranging. India and Brazil will keep working together to deepen trade ties. We also discussed diversifying cooperation in sectors like agriculture, defence and more. pic.twitter.com/xEwAdN1lzx
— Narendra Modi (@narendramodi) May 21, 2023
बता दें कि बीते शनिवार को जापान के शहर हिरोशिमा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के बीच भी मुलाकात हुई। ये मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है। ये मुलाकात ऐसे समय में हुई है, जब रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है। इससे पहले पीएम मोदी और जेलेंस्की के बीच कई बार फोन पर बात हो चुकी है। युद्ध के बाद यह पहली बार है जब दोनों नेताओं की मुलाकात और बातचीत हुई है।