Hindi Newsportal

जम्मू कश्मीर: 6 साल बाद हटा राष्ट्रपति शासन, अब सरकार गठन की हो रही है तैयारी

0 10
जम्मू कश्मीर: 6 साल बाद हटा राष्ट्रपति शासन, अब सरकार गठन की हो रही है तैयारी

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं। चुनाव नतीजों के मुताबिक नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन ने जीत हासिल की है। गठबंधन ने अब घाटी में अपनी सरकार बनाने का दावा भी पेश किया है। जिसके बाद बीती रात राज्य से राष्ट्रपति शासन हटा लिया गया है। घाटी में करीब छह साल से लगा राष्ट्रपति शासन अब हटा लिया गया है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर से राष्ट्रपति शासन हटाने की घोषणा की है, जिससे प्रदेश में नए मुख्यमंत्री की नियुक्ति का मार्ग प्रशस्त हो गया है। गृह मंत्रालय द्वारा रविवार देर रात जारी बयान में बताया गया कि 31 अक्टूबर 2019 को जारी आदेश अब निरस्त कर दिया जाएगा, जो जम्मू-कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद से लागू था। इस आदेश के तहत अब प्रदेश में नए नियम लागू होंगे, जो जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम, 2019 की धारा 54 के अंतर्गत मुख्यमंत्री की नियुक्ति से पहले प्रभावी होंगे।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन ने जीत हासिल की है. उसे 49 सीटों पर जीत मिली है जबकि बीजेपी के खाते में 29 सीटें आई हैं।  घाटी में अब नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन के सरकार गठन का रास्ता साफ़ है।

उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 16 अक्टूबर को श्रीनगर में हो सकता है। हालांकि शपथ ग्रहण की अंतिम तारीख अभी आधिकारिक नहीं हुई है। गुरुवार को हुई नेशनल कॉन्फ्रेंस की बैठक में पार्टी ने सर्वसम्मति से उमर अब्दुल्ला को विधायक दल का नेता चुन लिया था। इसकी जानकारी पार्टी के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने दी थी।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.