Hindi Newsportal

जम्मू-कश्मीर: बारामूला में आतंकवादियों ने सरपंच को मारी गोली, सरपंच की मौत

File photo
0 390

जम्मू-कश्मीर का मुद्दा और यहां होने वाले आतंकी हमले रुकने का नाम ही नहीं ले रहै हैं. आए दिन जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमलों की खबरों से न केवल वहां रह रहे लोग कांपते हैं बल्कि वहां जाने वाले टूरिस्ट भी सहम जाते हैं.

 

शुक्रवार के दिन टारगेट किए गए हमले में आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के बारामुला में एक गांव के सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पिछले छह सप्ताह में सरपंच सदस्य की हत्या की यह चौथी घटना है. सरपंच मनजूर अहमद को गोली लगी जिसके बाद वह घायल हो गए. आनन फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया जिसके बाद उनकी मौत हो गई.

सरपंच मंजूर अहमद बांगरू पर हुए आतंकी हमले की मैं कड़ी निंदा करता हूं। इस घृणित कार्य के दोषियों को दंडित किया जाएगा। इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं: जम्मू-कश्मीर उपराज्यपाल कार्यालय

जम्मू-कश्मीर में दहशत का माहौल है, बीते दिनों में कई ऐसी घटनाएं हुई है जहां सरपंच से लेकर प्रवासी मजदूर तक, दुकानदार से लेकर कश्मीरी पंडित तक, कई लोगों को निशाना बनाया गया है. एक्सपर्ट के मुताबिक आतंकियों की रणनीति घाटी का माहौल खराब करने के लिए ये टार्गेट किलिंग की जा रही है.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.