कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में एक भव्य रैली को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम ममता बनर्जी और टीएमसी पर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने खा कि, ‘बंगाल ने परिवर्तन के लिए ममता दीदी पर भरोसा किया था। लेकिन दीदी ने ये भरोसा तोड़ दिया। इन लोगों ने बंगाल का विश्वास तोड़ा। इन लोगों ने बंगाल को अपमानित किया। यहां की बहन-बेटियों पर अत्याचार किया लेकिन ये लोग बंगाल की उम्मीद कभी नहीं तोड़ पाए.’
बंगाल ने परिवर्तन के लिए ममता दीदी पर भरोसा किया था। लेकिन दीदी ने ये भरोसा तोड़ दिया। इन लोगों ने बंगाल का विश्वास तोड़ा। इन लोगों ने बंगाल को अपमानित किया। यहां की बहन-बेटियों पर अत्याचार किया लेकिन ये लोग बंगाल की उम्मीद कभी नहीं तोड़ पाए: कोलकाता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/Uo5PKfSL5k
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) March 7, 2021
यहाँ आज प्रधानमंत्री का स्वागत पार्टी के अन्य नेताओं के अलावा कुछ ही मिनटों पहले बीजेपी में शामिल हुए बॉलीवुड कलाकार मिथुन चक्रव ने किया।
पश्चिम बंगाल: अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती दिलीप घोष और कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। @BJP4Bengal #MithunChakraborty#WestBengalElection2021 pic.twitter.com/OvkTJoPduw
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) March 7, 2021
उन्होंने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में एक तरफ TMC है, लेफ्ट-कांग्रेस है, उनका बंगाल विरोधी रवैया है, और दूसरी तरफ खुद बंगाल की जनता कमर कसकर खड़ी हो गई है.
ममता सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि आज ब्रिगेड ग्राउंड में आप लोगों की हुंकार सुनने के बाद अब किसी को कोई संदेह नहीं रह जाएगा. कुछ लोगों को तो लगता होगा कि शायद आज 2 मई आ गई है.
तो दूसरी तरफ ममता बनर्जी ने सिलीगुड़ी में महंगे होते एलपीजी सिलेंडर के खिलाफ पदयात्रा निकाली और इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला.
“पोरिवर्तन (परिवर्तन) दिल्ली में होगा, बंगाल में नहीं। उन्होंने (पीएम मोदी) कहा कि बंगाल में महिला सुरक्षा नहीं है, लेकिन यूपी, बिहार और अन्य राज्यों को देखें। बंगाल में महिलाएं सुरक्षित हैं,” मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा.
पोरिवर्तन (परिवर्तन) दिल्ली में होगा, बंगाल में नहीं। उन्होंने (पीएम मोदी) कहा कि बंगाल में महिला सुरक्षा नहीं है, लेकिन यूपी, बिहार और अन्य राज्यों को देखें। बंगाल में महिलाएं सुरक्षित हैं: सिलीगुड़ी में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी @MamataOfficial pic.twitter.com/JqWDkCG4nD
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) March 7, 2021