बेंगलुरू: कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने श्री कांतीरवा स्टेडियम में हुए शपथ ग्रहण समारोह में कर्नाटक राज्य के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण किया. इस अवसर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जु खड़गे, कर्नाटक के मनोनित मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और कांग्रेस नेता राहुल गांधी शामिल हुए.
साथ ही कर्नाटक के कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने राज्य के नए उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली.
कर्नाटक: राज्य के नए उपमुख्यमंत्री के तौर पर कांग्रेस नेता और कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने बेंगलुरु में शपथ ग्रहण किया।#Karnataka #DKShivakumar pic.twitter.com/07oEgCK6hW
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) May 20, 2023
श्री कांतीरवा स्टेडियम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्य के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन, मक्कल नीडि माईम के प्रमुख कमल हसन, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शामिल हुए.
शपथ ग्रहण समारोह से जुड़ी कुछ अहम बातें
- डॉ. जी. परमेश्वर, के.एच. मुनियप्पा, के.जे. जॉर्ज और एम.बी. पाटिल ने नव-निर्वाचित कर्नाटक सरकार में कैबिनेट मंत्रियों के रूप में शपथ ली.
- सतीश जारकीहोली, प्रियांक खड़गे, रामलिंगा रेड्डी और बी.जेड. ज़मीर अहमद खान ने नव-निर्वाचित कर्नाटक सरकार में मंत्रियों के रूप में शपथ ली.
- कांग्रेस नेता राहुल गांधी शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कहा, कर्नाटक की जनता को मैं दिल से और कांग्रेस पार्टी की ओर से धन्यवाद करता हूं. आपने पूरी तरह कांग्रेस पार्टी को समर्थन दिया. पिछले 5 सालों में आपने कौन सी मुश्किलें सही यह आप और हम जानते है. मीडिया में लिखा गया कि यह चुनाव कांग्रेस पार्टी क्यों जीती. इस जीत का सिर्फ एक कारण है और वह है कांग्रेस कर्नाटक के गरीबों, पिछड़ों, दलितों के साथ खड़ी हुई.