हिमाचल प्रदेश: BJP उम्मीदवार मुलख राज प्रेमी के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांगड़ा जिले के बैजनाथ में रैली की. मंत्री राजनाथ सिंह ने रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, कांग्रेस अब एक ऐसा जहाज है जिसका तेल अब खत्म हो गया है. अब कोई भी पायलट आ जाए, उड़ान भरना तो दूर रनवे पर भी नहीं दौड़ पाएगी. कांग्रेस एक ऐसा डूबता हुआ जहाज है.
🔲 कांग्रेस अब एक ऐसा जहाज है जिसका तेल अब खत्म हो गया है। अब कोई भी पायलट आ जाए, उड़ान भरना तो दूर रनवे पर भी नहीं दौड़ पाएगी। कांग्रेस एक ऐसा डूबता हुआ जहाज है: बैजनाथ में एक जनसभा में केंद्रीय रक्षा मंत्री @rajnathsingh , हिमाचल प्रदेश pic.twitter.com/nkgHq4nVrh
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) November 7, 2022
वहीं उन्होंने अपने संबोधन में पकिस्तान और आतंक पर भी बात की. रक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद मैं गृह मंत्री था. जरूरत पड़ी तो हमने पकिस्तान में घुस कर आतंकियों को मारा. वहीं अनुच्छेद 370 को समाप्त करने की बात हम जनसंघ के समय से कर रहे थे. लोगों ने देखा कि कैसे हमने इसे समाप्त कर दिया. इसके अलावा हमने नागरिकता कानून पास किया. हमने बोला था कि हमारी सरकार आएगी तो अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाएंगे और अब यह आपके सामने है.