Hindi Newsportal

दिल्ली में वर्क फ्रॉम होम खत्म, 9 नवंबर से खुलेंगे प्राइमरी स्कूल

0 435

नई दिल्ली: दिल्ली पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मीडिया के हवाले से बताया कि पिछले 2 दिनों से दिल्ली के अंदर प्रदूषण में तेजी के साथ सुधार देखा जा रहा है. जिसके मद्देनजर वर्क फ्रॉम होम की व्यवस्था खत्म कर दी गई है. वहीं प्राइमरी स्कूल 9 नवंबर से खुलेंगे.

 

मंत्री गोपाल राय ने बताय कि, पिछले 2 दिनों से दिल्ली के अंदर प्रदूषण में तेजी के साथ सुधार देखा जा रहा है. दिल्ली में लगे फेज 4 के प्रतिबंधो को हटाया जा रहा है. ट्रकों के प्रवेश पर लगी रोक हटा दी गई है. साथ ही वर्क फ्रॉम होम के निर्देशों में संशोधन करते हुए आज से कार्यालयों में पूरी क्षमता से काम किया जा रहा है. हाईवे, सड़क, फ्लाईओवर, ओवरब्रिज, पाइपलाइन से संबंधित निर्माण कार्य पर लगी रोक हटाई गई है.

उन्होंने आगे कहा कि, 9 तारीख से प्राइमरी स्कूल खोले जाएंगे और उसके ऊपर की कक्षाओं में ओपन एक्टिविटी पर लगे प्रतिबंध को भी हटाया जा रहा है.

 

बता दें कि, दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता में बीते दो दिनों में सुधार दर्ज किया गया है. फिलहाल एक्यूआई लेवल 350 के नीचे बना हुआ है, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है. इससे पहले सेंट्रल पैनल ने एक्यूआई में सुधार होने पर रविवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए लागू आपातकालीन प्रतिक्रिया कार्य योजना ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के चरण IV को हटा लिया.