Hindi Newsportal

ऑस्ट्रेलिया: ऑस्ट्रेलियनसुपर के CEO पॉल श्रोडर से मिले पीएम मोदी, सिडनी में 20 हज़ार भारतीय को करेंगे संबोधित

0 381

ऑस्ट्रेलिया: ऑस्ट्रेलियनसुपर के CEO पॉल श्रोडर से मिले पीएम मोदी, सिडनी में 20 हज़ार भारतीय को करेंगे संबोधित

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऑस्ट्रेलिया दौरे का आज दूसरा दिन। इस दौरान पीएम मोदी आज यानी सोमवार को ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलियनसुपर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पॉल श्रोडर से मुलाकात की। जहाँ पीएम मोदी ने दुनिया में विदेशी निवेश के लिए सबसे पसंदीदा प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में से एक के रूप में भारत की साख पर प्रकाश डाला और ऑस्ट्रेलियनसुपर को भारत के साथ साझेदारी करने के लिए आमंत्रित किया।

 

अपनी तीन देशों की यात्रा के अंतिम पड़ाव के रूप में पीएम मोदी सोमवार को पापुआ न्यू गिनी से ऑस्ट्रेलिया पहुंचे। बीते मंगलवार को सुबह ऑस्ट्रेलिया की ग्रीन एनर्जी एंड टेक्नोलॉजी फर्म फोर्टेस्क्यू फ्यूचर इंडस्ट्रीज के साथ मुलाकात के बाद उनका यह दौरा शुरू हुआ। अगले दो दिनों तक प्रधानमंत्री ऑस्ट्रेलियाई व्यापारियों और नेताओं से मुलाकात करेंगे और भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी आज सिडनी के ओलिंपिक पार्क में भारतीय मूल के 20 हजार से ज्यादा लोगों को संबोधित करेंगे। इस प्रोग्राम के लिए गाड़ियों और प्राइवेट चार्टर से लोगों को सिडनी लाया जा रहा है, जिसे मोदी एयरवेज और मोदी एक्सप्रेस नाम दिया गया है। कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज भी शामिल होंगे।

ऑस्ट्रेलिया में मोदी की मौजूदगी में हैरिस पार्क के इलाके का नाम बदलकर ‘लिटिल इंडिया’ कर दिया जाएगा। इससे पहले सोमवार को ऑस्ट्रेलियाई अखबार को दिए इंटरव्यू में PM मोदी ने कहा कि वे भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंधों को अगले स्तर पर ले जाना चाहते हैं। इसमें डिफेंस और सुरक्षा संबंध शामिल हैं, ताकि इंडो-पैसेफिक क्षेत्र को बेहतर बनाया जा सके।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.