Hindi Newsportal

असम को 14300 करोड़ की सौगात, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने AIIMS-गुवाहाटी का किया उद्घाटन

0 283

असम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुवाहाटी पहुंचे जहां उन्होंने 1120 करोड़ रुपये की लागत से तैयार AIIMS गुवाहाटी का लोकार्पण किया, जिसकी आधारशिला उन्होंने मई 2017 में रखी थी. साथ ही उन्होंने गुवाहाटी में कोकराझार, नलवारी और नगांव महाविद्यालय और चिकित्सालय का भी उद्घाटन किया.

 

असम के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगभग 14,300 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन कर असम को सौगात देते हुए जनसभा को संबोधित किया. पीएम ने कहा, आज उत्तर पूर्व को अपना पहला AIIMS और असम को 3 नए मेडिकल कॉलेज मिले हैं. IIT-गुवाहाटी के साथ मिलकर आधुनिक रिसर्च के लिए 500 बिस्तर वाले सुपर स्पेशलिटी वाले अस्पताल का भी शिलान्यास हुआ है. असम के लाखों-लाख साथियों तक आयुष्मान कार्ड पहुंचाने का काम मिशन मोड पर शुरू हुआ है.

 

उन्होंने आगे कहा, आज कल नई बिमारी देखने को मिल रही है. मैं देश में कहीं भी जाता हूं और 9 वर्षों में हुए विकास की चर्चा करता हूं तो उससे कुछ लोगों को परेशानी हो जाती है. वह शिकायत करते हैं कि दशकों तक उन्होंने भी देश पर राज किया, उन्हें श्रेय क्यों नहीं मिलता. श्रेय के भूखे लोगों और जनता की राज करने की भावना ने देश का बहुत अहित किया है.

 

पीएम ने बताया कि, हमने बीते वर्षों में 15 नए AIIMS पर काम शुरू किया. इनमें से अधिकतर में इलाज और पढ़ाई दोनों सुविधा शुरू हो चुकी है. AIIMS गुवाहाटी भी इसका परिणाम है कि हमारी सरकार जो संकल्प लेती है उसे सिद्ध करके दिखाती है. यह असम की जनता का प्यार है कि मुझे खींचकर ले आता है.

 

पीएम ने अपने संबोधन में बीजेपी की नीतियों को दर्शाते हुए कहा, BJP की सरकारों में नीति, नीयत और निष्ठा किसी स्वार्थ से नहीं बल्कि ‘राष्ट्र प्रथम, देशवासी प्रथम’ इसी भावना से हमारी नीतियां तय होती हैं. इसलिए हमने वोटबैंक की बजाए देश की मुश्किलों को कम करने पर ध्यान दिया. हमने लक्ष्य बनाया कि हमारी बहनों को इलाज के लिए दूर ना जाना पड़े.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.